Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: यमुना नदी पर 40 करोड़ से बन रहा 540 मीटर लंबा पुल आसान करेगा हिमाचल और उत्तराखंड का सफर

    Himachal Pradesh News लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। 40 करोड़ की लागत से बन रहा 540 मीटर लंबा यह पुल दोनों राज्यों के लोगों के लिए बड़ी सुविधा होगी। हिमाचल प्रदेश सरकार को 650 मीटर अप्रोच रोड बनाना है जिसके लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य जल्द किया जाएगा।

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Sat, 16 Aug 2025 04:31 PM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल उत्तराखंड सीमा पर बन रहे पुल का निरीक्षण करते लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह। जागरण

    जागरण संवाददाता, नाहन। Himachal Pradesh News, जिला सिरमौर में निर्माणधीन भगानी नवघाट से भिमावाला पुल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को जोड़ेगा। इस पुल के निर्माण से दोनों राज्यों में सफर सुगम होगा। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को इसका निरीक्षण किया। 40 करोड़ की लागत से बन रहा 540 मीटर लंबा पुल दोनों राज्यों के लोगों के लिए बड़ी सुविधा होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हिमाचल प्रदेश सरकार को 650 मीटर अप्रोच रोड बनाना है, जो भूमि अधिग्रहण न हो पाने के कारण अटका है। मंत्री ने इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश जारी किए।

    इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को उत्तराखंड से जुड़ने के लिए यह पुल महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य करेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण कार्य पूर्ण किया जाए, ताकि इस पुल के निर्माण के लिए आगामी प्रक्रिया पूरी कर जल्द कार्य किया जा सके।

    लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसके बाद आज भोज क्षेत्र के टौंरू का दौरा किया। टौंरू पहुंचने मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यह दुर्गम इलाक़ा है। परंतु प्रदेश के आख़िरी व्यक्ति तक विकास पहुंचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हमारा प्रयास रहेगा कि इस क्षेत्र का हर संभव विकास सुनिश्चित हो।

    लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सरकार में उन्हें मिली ज़िम्मेवारी का निर्वहन करने के उद्देश्य से उनके द्वारा समय-समय पर हर क्षेत्र का दौरा किया जाता है। ताकि उन्हें उस क्षेत्र से संबंधित लोगों की समस्याओं की जानकारी मिल सके तथा वह उनका समाधान सुनिश्चित कर सके।

    आपदा झेल रहा हिमाचल, किए जा रहे राहत कार्य

    उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा का सामना किया है  इस वर्ष प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने  की घटनाओं के कारण आई बाढ़ से बहुत अधिक त्रासदी हुई है। इन क्षेत्रों में जन जीवन को पुनः स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। विक्रमादित्य सिंह ने टौंरू में क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा रखी गई माँगो तथा समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

    जेई सेक्शन को पांवटा साहिब स्थानांतरित करने की घोषणा

    उन्होंने क्षेत्रवासियों की मांग पर लोक निर्माण विभाग के जेई सेक्शन को पांवटा साहिब डिवीज़न में स्थानांतरित करने की घोषणा की तथा लोक निर्माण विभाग का सब डिवीज़न कार्यालय खोलने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने पुरुवाला, राजपुर, टौंरू कलाथा, बढ़ाना रोड को एमडीआर रोड में डालने की प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त समुदायिक भवन टौंरू के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके उपरांत उन्होंने आंजभोज क्षेत्र को जोड़ने वाली लोक निर्माण विभाग की सड़कों का निरीक्षण किया। लोक निर्माण मंत्री ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा बताइ गई समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा।

    सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण 

    उन्होंने सिविल अस्पताल राजपुर का भी निरीक्षण किया, जिसके लिए उन्होंने अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाकर उसका जीर्णोद्धार करने को कहा। इसके उपरांत देर शाम लोक निर्माण मंत्री ने नगरपालिका पांवटा साहिब के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।

    विधायक सहित ये रहे मौजूद

    इस अवसर पर विधायक सुखराम चौधरी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा, चीफ़ इंजीनियर साउथ ज़ोन सुरेश कपूर, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, अवनीत सिंह लाम्बा, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया सहित नगर पालिका परिषद के पार्षद, मनीष तोमर, जी एस तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- राजनीति का अखाड़ा बने मंडी जिला के तीन बड़े शिक्षण संस्थान, CM के बयान पर हलचल तेज ...सियासी खींचतान से बढ़ी उलझन

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: अभी राहत के नहीं आसार, आज 5 व कल 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; दो NH समेत 374 सड़कें बंद