Himachal Weather: अभी राहत के नहीं आसार, आज 5 व कल 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; दो NH समेत 374 सड़कें बंद
Himachal Pradesh Weather Alert हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है कई सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग ने 20 अगस्त तक राहत की उम्मीद नहीं जताई है। चंबा कांगड़ा ऊना शिमला और सिरमौर में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश को 2144 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Weather Alert, हिमाचल प्रदेश में बीते चौबीस घंटों के दौरान हुई भारी वर्षा के कारण जनजीवन अभी भी प्रभावित है और दो एनएच जिनमें किन्नौर का एनएच-05, कुल्लू में एनएच 305 सहित 374 सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 20 अगस्त तक वर्षा से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
आज चंबा, कांगड़ा, ऊना, शिमला और सिरमौर, में जबकि 17 अगस्त को कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर और 18 अगस्त को कांगड़ा और सिरमौर में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
2144 करोड़ रुपये का नुकसान
प्रदेश में नुकसान का आकलन 2144 करोड़ रुपये पहुंच गया है। प्रदेश में मंडी में 203, कुल्लू में 79, कांगड़ा में 25, चंबा में 20 और सिरमौर में 17 सड़कें बंद हैं। इन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में 524 ट्रांसफार्मर खराब हैं। जिस कारण बिजली आपूर्ति बंद है और कई गांव अंधेरे में हैं। मंडी में 458, कुल्लू में 27, किन्नौर में 24 ट्रांसफार्मर खराब हैं। प्रदश में श्री नैनादेवी जी में 161, पालमपुर में 101, पंडोह में 72 मंडी में 62 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
बाढ़ की 72 घटनाएं हो चुकी हैं प्रदेश में
प्रदेश में अभी तक मानसून के दौरान हादसों में 257 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें 133 लोगों की बादल फटने, भूस्खलन व अन्य कारण से मौत हुई है। प्रदेश में बादल फटने की अभी 35, अचानक बाढ़ की 72 और भूस्खलन की 61 घटनाएं हुई हैं। प्रदेश में 562 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं और 1805 मकानों 359 दुकानों और 2157 गौशालाओं को नुकसान हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।