Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: अब फोरलेन की तरह हिमाचल के बैरियरों पर फास्टैग और QR कोड से कटेगा टोल टैक्स

    Updated: Sat, 24 Feb 2024 04:13 PM (IST)

    Himachal Pradesh सिरमौर की सीमा हरियाणा उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के साथ लगती है। इन तीन प्रदेशों में हजारों वाहनों की आवाजाही होती है। ऐसे में भीड़ भाड़ को कम करने के लिए सुक्खू सरकार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के फोरलेन पर लगाए गए टोल प्लाजा की तरह पहली बार हिमाचल प्रदेश की एंट्री पर टोल बैरियर फास्ट टैग और क्यूआर कोड...

    Hero Image
    Himachal: अब फोरलेन की तरह हिमाचल के टोल बैरियरों पर फास्टैग और

    राजन पुंडीर, नाहन। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की सीमा हरियाणा, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के साथ लगती है। इन तीन राज्यों से देश के हजारों वाहन प्रतिदिन जिला सिरमौर से होते हुए चंडीगढ़, देहरादून और शिमला के लिए निकलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फास्ट टौग और क्यूआर कोड की सुविधा होगी उपलब्ध

    प्रदेश सरकार ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के फोरलेन पर लगाए गए टोल प्लाजा की तरह पहली बार हिमाचल प्रदेश की एंट्री पर टोल बैरियर फास्टैग और क्यूआर कोड से लेने की शुरुआत की जा रही है। एक अप्रैल से जिला सिरमौर के गोविंद घाट पांवटा साहिब टोल बैरियर पर फास्टैग और क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध होगी।

    फास्ट टैक्स के माध्यम से कटेगा टोल

    बता दें कि गोविंदगढ़ बैरियर का टेंडर इस बार दिल्ली गुरुग्राम की स्काईलार्क कंपनी ने अपने नाम किया है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर पांवटा साहिब के गोविंद घाट बैरियर पर आधुनिक टोल एकत्रित करने वाले कैमरे को बैरियर पर लगा कर देगा। यह कैमरे कंपनी के बैंक अकाउंट से अटैक होंगे। हिमाचल में आने वाले वाहनों से फास्ट टैक्स के माध्यम से जो टोल कटेगा, वह कंपनी के अकाउंट में जाएगा।

    एक अप्रैल से क्यूआर कोड की सुविधा होगी शुरू

    कंपनी हिमाचल प्रदेश के नियमों के अनुसार पांच किश्तों में टोल बैरियर का भुगतान विभाग को करेगी। विदित रहे की जिस दिन टोल बैरियर नीलाम होते हैं, उसके 12 से 24 घंटे में टोल बैरियर लेने वाले कंपनी को 10 से 15 प्रतिशत राशि राज्य कर एवं आबकारी विभाग को एफडी, बैंकर चैक, एनईएफटी या आरटीजीएस करवानी होती है। जिला सिरमौर के तीन अन्य टोल बैरियर कालाअंब, बहराल और मिनस पर एक अप्रैल से क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध होगी।

    यह भी पढ़ें- Shimla: बजट सत्र के एक दिन पहले सुक्‍खू सरकार ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक, मार्च में हो सकती है लोकसभा चुनाव की घोषणा

    एक अप्रैल से शुरू होगी सुविधा

    वहीं गोविंद घाट टोल बैरियर पर फास्ट टैग सुविधा का ट्रायल सफल होने पर आगामी वर्ष से कालाअंब, बहराल और मिनस में भी फास्ट टैग की शुरुआत होगी। उधर जिला सिरमौर के राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपायुक्त हिमांशु आर पंवार ने बताया कि गोविंदघाट पांवटा साहिब हिमाचल टोल बैरियर पर एक अप्रैल से क्यूआर कोड और फास्टैग की सुविधा उपलब्ध होगी।

    यह भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर बनना है तो कस लें कमर, हिमाचल में इन पदों के लिए हो रही हैं भर्तियां; ऐसे करें अप्लाई