Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla: बजट सत्र के एक दिन पहले सुक्‍खू सरकार ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक, मार्च में हो सकती है लोकसभा चुनाव की घोषणा

    Updated: Sat, 24 Feb 2024 02:14 PM (IST)

    Shimla Politics हिमाचल प्रदेश में बजट सत्र के एक दिन पहले सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक करने की घोषणा की है। विधानसभा का बजट सत्र 29 फरवरी को समाप्त हो रहा है जिसके बाद मार्च माह में कभी भी लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। इसको देखते हुए सरकार की तरफ से खाली पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की जा सकती है।

    Hero Image
    बजट सत्र के एक दिन पहले सरकार ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट सत्र समाप्ति से एक दिन पहले 28 फरवरी को मंत्रिमंडल बैठक बुलाई है। प्रदेश सचिवालय में विधानसभा कार्यवाही समाप्ति के बाद होने वाली इस बैठक में कैग की रिपोर्ट को सदन पटल पर रखने की अनुमति दी सकती है। इसके अतिरिक्त विधानसभा के अंतिम दिन यदि सरकार किसी संशोधन को लाना चाहती है, तो उसे भी मंजूरी प्रदान की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव की हो सकती है घोषणा

    विधानसभा का बजट सत्र 29 फरवरी को समाप्त हो रहा है, जिसके बाद मार्च माह में कभी भी लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। इसको देखते हुए सरकार की तरफ से खाली पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की जा सकती है। इससे पहले मंत्रिमंडल की पिछली बैठक में भी खाली पदों को भरने की अनुमति दी गई थी।

    यह भी पढ़ें: Himachal Tehsildar Transfer: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर हुआ बड़ा फेरबदल, 13 तहसीलदारों के हुए तबादले

    उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने मार्च, 2024 से पहले विभिन्न विभागों में खाली पड़े 20 हजार पदों को भरने की प्रक्रिया को अंतिम रुप देने की बात कही है। इसमें से कई विभागों में खाली पदों को भरने की पहले ही अनुमति दी जा चुकी है, जबकि शेष को भरने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है।

    अब 26 को होगा विधानसभा सत्र

    दो दिन के अवकाश के बाद अब 26 फरवरी को विधानसभा बजट सत्र बैठक दोपहर दो बजे शुरू होगी। सदन में सबसे पहले प्रश्नकाल होगा तथा इसके बाद कार्यसूची में शामिल अन्य विषयों पर चर्चा होगी।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बनाना है PM, भाजपा को जिताने के लिए फील्ड में उतरेगी भाजयुमो

    बजट पर चर्चा के बाद अब कटौती प्रस्तावों को लेकर चर्चा शुरू होगी। जिसके लिए पक्ष-विपक्ष अपने तरीके से तैयारियां कर रहे हैं। कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस और भाजपा विधायक दल के सदस्य बैठक कर सकते हैं।

    comedy show banner