Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Fire: नाहन के गुन्नूघाट में गोदाम में भीषण आग, धूं-धूं कर जल गया लाखों का सामान; मौके पर पहुंची दमकल टीम

    Updated: Thu, 29 Feb 2024 05:28 PM (IST)

    Himachal Fire सिरमौर के गुन्नूघाट में गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। गोदाम के अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों में भड़की आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम 5 मिनट के भीतर ही 3 फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंची। हाल ही में बद्दी में हुई भयंकर अग्निकांड के बाद जिला सिरमौर प्रशासन ने भी कड़ी चेतावनी जारी की थी।

    Hero Image
    नाहन के गुन्नूघाट में गोदाम में भयंकर आग, लाखों का सामान जलकर खाक

    जागरण संवाददाता, नाहन। नाहन शहर के व्यस्ततम क्षेत्र गुन्नूघाट स्थित एक गोदाम में भयंकर अग्निकांड हुआ। गुरुवार दोपहर बाद अचानक ज्वलनशील पदार्थों से भरा गोदाम पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया। जिससे दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। गोदाम के अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों में भड़की आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम 5 मिनट के भीतर ही 3 फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केमिकल में भड़की थी आग

    फायर ऑफिसर चंद्रवीर की अगुवाई में एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने 3 घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद केमिकल में भड़की आग पर काबू पाया। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में लगी इस आग की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। जानकारी के अनुसार गोदाम में भारी मात्रा में फेविकोल वार्निश सहित अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों में गिना जाने वाला सोल्यूशन मौजूद था।

    प्रशासन ने भी कड़ी चेतावनी की जारी

    हैरान करने वाली बात यह है कि जिलाधीश सिरमौर के रेजिडेंस के ठीक नीचे की तरफ बने इस गोदाम में किसी भी प्रकार का अग्निरोधी संयंत्र नहीं लगा हुआ था। हाल ही में बद्दी में हुई भयंकर अग्निकांड के बाद जिला सिरमौर प्रशासन ने भी कड़ी चेतावनी जारी की थी।

    यह भी पढ़ें: Himachal: अब फोरलेन की तरह हिमाचल के बैरियरों पर फास्टैग और QR कोड से कटेगा टोल टैक्स

    बावजूद इसके शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों से भरे इस गोदाम को लेकर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। आग बुझाने के दौरान गोदाम में लगातार विस्फोट भी हो रहे थे। बावजूद इसके दमकल कर्मी आग बुझाने में डटे रहे। इस बीच एसडीएम नाहन सलीम आजम, कमांडेंट गृह रक्षा विभाग तोताराम शर्मा भी मौके पर पहुंचे।

    आसपास के इलाकों में मचा अफरा-तफरी का माहौल

    एसडीएम सलीम आजम ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के बीच गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ बिना अग्निरोधी यंत्रों के रखे जाने को लेकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कुल मिलाकर इस अग्निकांड में गोदाम पूरी तरह जलकर राख हो गया है। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। आग कैसे लगी, इस की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Fire in Sirmaur: कालाअंब की प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों सामान जलकर हुआ राख; मौके पर तैनात दमकल टीम