जागरण संवाददाता, नाहन : दशमेश सेवा सोसायटी नाहन की ओर से स्थापित दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद परिवारों को राशन पहुंचाने के लिए नाहन उपमंडल के दूरदराज के गांव नौरंगाबाद की गुजर कालोनी पहुंचा। यहां करीब 25 दिव्यांग रहते हैं। जिन्हें जहां स्वास्थ्य संबंधित शिविर आयोजित कर जानकारी दी गई वहीं 50 से अधिक परिवारों को राशन बांटा गया।

सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि सोसायटी का प्रयास है कि वह प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को दो समय का भोजन उपलब्ध करवाने के लिए कार्य करे। इसी कड़ी में चार साल पहले दशमेश रोटी बैंक की स्थापना की थी। इसके माध्यम से लगातार चार सालों से प्रत्येक माह जरूरतमंद परिवारों को निश्शुल्क राशन मुहैया करवाया जा रहा है। इन परिवारों में दिव्यांग लोग, विधवा, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों समेत गरीबी में परिवार का पालन पोषण करने वाले लोग शामिल हैं। सोसायटी ने ऐसे लोगों को प्रत्येक माह आटा, चावल, दालें, चीनी, रिफाइंड, तेल, नमक आदि समेत अन्य आवश्यकता अनुसार सामान उपलब्ध करवाया जाता है। गांव नौरंगाबाद के स्थानीय निवासी करमुदीन ने बताया कि उनके गांव में बहुत से बच्चें बचपन से दिव्यांग है। कुपोषण का शिकार है। कई बच्चों के हाथ पैर काम नहीं करते तो कुछ बच्चें सुन व बोल नहीं पाते। तो कई बच्चें मानसिक रूप से कमजोर है। जिसके चलते ऐसे परिवारों के परिजनों को जहां दो समय का भोजन जुटाना मुश्किल हुआ है। तो वहीं इलाज करवाने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में चाइल्डलाइन नाहन की टीम ने भी करीब 8 बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने में उनकी मद्द की है। उन्होंने बताया कि सोमवार को दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से उन्हें जहां नि:शुल्क राशन, कपड़ों समेत अन्य सामान उपलब्ध हुआ है। इस अवसर पर सोसायटी के दलबीर सिंह, अरविद्र सिंह, सतिद्र कौर, गुनीत कौर, गुरजीत सिंह, हरप्रीत कौर पिकल, शीशपाल सैनी, अमन व दलीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Edited By: Jagran