सिरमौर दौरे पर CM सुक्खू, कहा- लोगों को बचाने के लिए सरकार कर रही हर संभव प्रयास, जल्द ही सड़कें होंगी बहाल
CM Sukhu visited Sirmaur हिमाचल में प्राकृतिक आपदा के दूसरे स्तर ने प्रदेश को काफी नुकसान पहुंचाया है। सीएम सुक्खू ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम जल्द से जल्द स्थिति को काबू करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी तरह की जानमाल की हानि को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और हम सड़कों की बहाली पर काम कर रहे हैं।

सिरमौर, जागरण संवाददाता। CM Sukhu visited Sirmaur: हिमाचल में प्राकृतिक आपदा के दूसरे स्तर ने प्रदेश को काफी नुकसान पहुंचाया है। अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं कई जिलों में करोड़ों का नुकसान हो गया है। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं। इसके लिए वह अधिकारियों संग बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। सीएम सुक्खू आज सिरमौर जिले के दौरे पर पहुंचे हैं। वह एक घंटा देरी से जिले में पहुंचे हैं।
'सरकार कर रही हर संभव प्रयास'
सीएम सुक्खू ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम जल्द से जल्द स्थिति को काबू करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी तरह की जानमाल की हानि को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और हम सड़कों की बहाली पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लिकं रोड को खोलने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, जिससे सेब की बिक्री हो सके।
#WATCH | Shimla: "Govt is doing everything possible to prevent any further loss of lives and we are working on restoration of roads...": Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu on flood situation in the state pic.twitter.com/XtEgzk4cBi
— ANI (@ANI) August 18, 2023
सड़कों में ड्रेनेज और क्रॉस ड्रेनेज बनाना अनिवार्य
वहीं, उन्होंने अधकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। सीएम ने कहा कि प्रदेश में बनने वाली सभी सड़कों में ड्रेनेज और क्रॉस ड्रेनेज बनाना अनिवार्य किया जाएगा। इसकी निगरानी के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी और निगरानी टीमें भी गठित की जाएंगी। ड्रेनेज और क्रॉस ड्रेनेज न होने के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त होती हैं। जिन सड़कों में निर्माण के समय ड्रेनेज नहीं होगी उन्हें पास नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु बाढ़ प्रभावित गांव अम्बोण में प्रभावित परिवारों से मिले तथा राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया। वह चांदनी पंचायत के अंबोंन में भी गए और बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।