पशुओं के लिए 109 नंबर वाहन सेवा शीघ्र
जागरण संवाददाता, नाहन : प्रदेश सरकार की ओर से पशुओं को बेहतर चिकित्सा देने के लिए शी
जागरण संवाददाता, नाहन : प्रदेश सरकार की ओर से पशुओं को बेहतर चिकित्सा देने के लिए शीघ्र ही 109 नंबर वाहन सेवा शीध्र ही आरंभ की जाएगी। यह जानकारी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को नाहन के समीप बोगरिया में बालासुंदरी गोसदन का दौरा करने के उपरात अधिकारियों से बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि गोवंश सरंक्षण व संवर्धन पर पर विशेष बल दिया जाएगा। सरकार की ओर से बेसहारा मवेशियों के लिए गोवंश अभ्यारण स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये ऐसे क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे, जहा कम से कम 40 बीघा भूमि उपलब्ध हो। इसमें मवेशियों के लिए शैड, पानी व चारा की व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सभी गोसदनों को मंदिर न्यास के साथ जोड़ा जाएगा, जिसमें लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मंत्री ने बाला सुंदरी गोसदन के प्रबंधन पर संतोष प्रकट करते अधिकारियों को निर्देश कि गोसदन में उत्पन्न जैविक खाद के निष्पादन के लिए किसी फर्म के साथ एमओयू साइन किया जाए, ताकि जैविक खाद का कृषि इत्यादि के कायरें में उपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि पशुधन के प्रति लोगों की मानसिकता में परिर्वतन लाना होगा, ताकि लोग अपने पशुओं को बेसहारा सड़कों पर न छोड़े। सहायक निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. नीरू शबनम ने गौ सदन की विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी दी। उन्होंने इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री को शॉल-टोपी पहनाकर स मानित किया। इस दौरान विधायक सुरेश कश्यप व डीसी ललित जैन भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।