हिमाचल की बहनों के लिए खुशखबरी, कल CM सुक्खू देंगे 1500 की सौगात; कर्मचारियों को DA की भी आस
हिमाचल प्रदेश इस बार राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह का आयोजन पांगी में करेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान 14 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत महिलाओं को चेक भी वितरित करेंगे। सरकार कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की किश्त जारी करने पर भी विचार कर सकती है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल के चंबा जिला के दुर्गम क्षेत्र पांगी में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य के इतिहास में पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन दुगर्म क्षेत्र में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
मुख्यमंत्री 14 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पांगी, किलाड़ व उदयपुर की 2200 महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1500-1500 के चेक बांटेंगे।
सरकार ने वर्तमान बजट में इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना में कुछ और बदलाव करने का निर्णय लिया है जिसकी घोषणा आज कार्यक्रम में की जा सकती है। मुख्यमंत्री बजट में की गई घोषणाओं को लागू करने का भी ऐलान करेंगे।
डीए की 3 प्रतिशत की किश्त की आस
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कई बड़ी घोषणाएं भी करेंगे। हिमाचल दिवस पर प्रदेश के कर्मचारियों को भी सरकार से डीए की किश्त जारी होने की बड़ी आस है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने बजट भाषण में घोषणा की थी कि कर्मचारियों को डीए की 3 प्रतिशत की किश्त मई महीने की 15 तारिक को जारी की जाएगी।
ऐसे में उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम में इसकी घोषणा करें और मई में इसे जारी किया जाए। हिमाचल दिवस के अवसर पर आमतौर पर कर्मचारियों को महंगाई भत्ता की किश्त प्रदान करने की घोषणा होती रही है।
59 साल सेवानिवृति आयु करने की चर्चा
राज्य के कर्मचारियों की सेवानिवृति की आयु 58 साल से बढ़ाकर 59 साल करने की चर्चा है। मुख्यमंत्री इसको लेकर वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं।
इसके पीछे सबसे बड़ा तर्क ये दिया जा रहा है कि सेवानिवृति के बाद जो कर्मचारियों की देनदारियां है उस से कुछ समय के लिए बचा जा सकता है। प्रदेश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया जाए इसकी चर्चा है।
काजा से हुई थी शुरुआत
महिलाओं को 1500 रुपये की मासिक सम्मान धनराशि जारी करने की योजना की शुरूआत लाहुल-स्पीति जिला के काजा से हुई थी।
अभी इस योजना के तहत 30929 पात्र लाभार्थी महिलाओं को 21.93 करोड़ की धनराशि जारी हो चुकी है। इस योजना की शुरूआत वर्ष 2023 में हुई थी। उसके बाद शिमला जिला के डोडरा क्वार की महिलाओं को ये सम्मान राशि प्राप्त हुई है।
डीए की 3 किश्तें हैं लंबित
प्रदेश में कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते की तीन किस्तें (1-7-2023 से 4 प्रतिशत, 1-1-2024 से 4 प्रतिशत, 1-7-2024 से 3 प्रतिशत) देय हैं। इसकी अदायगी के लिए प्रतिवर्ष क्रमशः लगभग 580 करोड़ रुपये, 580 करोड़ रुपये और 435 करोड़ रुपये धनराशि की आवयश्कता है। इसके लिए 31 मार्च, लगभग 2100 करोड़ रुपये की आवश्कता है।
इनका होगा शिलान्यास
- किलाड़ में 3.75 करोड़ रुपये लागत के कृषि विभाग के आवासीय कमरों का निर्माण
- लुज व मिंधल स्कूल में अतिरिक्त कमरों का निर्माण
- किलाड़ में 2.13 करोड़ रुपये की लागत के मार्केट यार्ड का निर्माण
- किलाड़ में 49.42 लाख रुपये लागत के राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के नए कार्यालय का निर्माण
- 1.99 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले स्वास्थ्य उप केंद्र रेई व हुड़ान का निर्माण
- धनवास में विद्युत बोर्ड लिमिटेड की एक मेगावाट सोलर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास।
- 20.88 करोड़ रुपये लागत से निर्मित मिनी सचिवालय भवन किलाड़ का शिलान्यास।
इसका होगा लोकापर्ण
आईटीआई भवन किलाड़, किलाड़ में बस स्टेंड, किलाड़ में 2.98 करोड़ रुपये की लागत से बस स्टेंड के लिए वैकल्पिक मार्ग, नागरिक अस्पताल किलाड़ का लोकार्पण होगा। किलाड़ में हिमाचल राज्य सहकारी बैंक के एटीएम का शुभारंभ और किलाड़ में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में पौध रोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।