दो भाइयों की एक दुल्हन पर हिमाचल के मंत्री बोले, यह जोड़ीदार प्रथा पर... इस शादी में बदल दिया एक रिवाज
Woman Marries two Brothers हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक युवती ने दो भाइयों से शादी की जिसने जोड़ीदार प्रथा को फिर से चर्चा में ला दिया है। हर्षवर्धन चौहान ने इसे पुरानी संस्कृति का हिस्सा बताया जिसमें संपत्ति के बंटवारे से बचने के लिए दो भाई एक ही दुल्हन से विवाह करते हैं।

राज्य ब्यूरो, शिमला। Woman Marries two Brothers, जिला सिरमौर के चर्चित बहुपति विवाह पर संसदीय कार्यमंत्री एवं शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि बहुपति परंपरा एक पुरानी चली आ रही प्रथा है। इस परंपरा का नाम जोड़ीदार प्रथा है। शिलाई का शायद ही कोई घर होगा, जहां पर ऐसी शादी न हुई हो। यहां जोड़ीदारी प्रथा के अनुसार, दो सगे या इससे अधिक भाई एक ही दुल्हन के साथ सात फेरे लेते रहे हैं।
सचिवालय में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये परंपरा इसलिए भी प्रचलित है, ताकि संपत्ति का बंटवारा न हो सके। मंत्री ने कहा कि इस शादी में एक रिवाज बदला है। वैसे तो बरात के साथ एक ही भाई दूल्हा बनकर दुल्हन लेने जाता है, लेकिन यहां दोनों भाई बरात में गए।
मंत्री ने कहा कि हालांकि अब ये परंपरा धीरे-धीरे लुप्त हो रही है, लेकिन इन दोनों भाइयों ने इस परंपरा को जीवित रखने का कार्य किया है। उन्होंने माना कि इंटरनेट मीडिया के समय में प्रदेश के सिरमौर जिले में दो भाइयों की एक लड़की की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। सुनीता चौहान नाम की इस लड़की ने दो भाइयों से शादी की है। लड़की सुनीता चौहान कुन्हाट गांव की रहने वाली है, जिसने शिलाई के रहने वाले दो भाइयों प्रदीप और कपिल नेगी से शादी की है।
यह भी पढ़ें- एक लड़की ने दो सगे भाइयों से की शादी, हिमाचल का सिरमौर ही नहीं, ये तीन क्षेत्र भी निभा रहे सदियों पुरानी परंपरा
शादी के बहाने चर्चा में आई गिरीपार की परंपरा
सिरमौर जिला के पुराना शिलाई गांव में दो सगे भाइयों का एक लड़की से विवाह एक ओर परंपरा व संस्कृति के साथ जोड़ा जा रहा है, तो दूसरी ओर कौतुहल का विषय बनकर देशभर में छाया है। बहुपति प्रथा में हुआ विवाह पूरे रीति रिवाज व विधि विधान से हुआ। जो लोग इस विवाह का हिस्सा बने, उनके लिए इसे लेकर अचरज की बात नहीं थी। नई उनके लिए है, जिन्होंने इस परंपरा के बारे में सुना नहीं। इस शादी के बहाने गिरीपार क्षेत्र के दूर दराज क्षेत्रों की पुरानी परंपरा फिर चर्चा में आई है।
दोनों परिवार हैं शिक्षित
दरअसल यहां पर दो भाइयों ने सहमति से एक लड़की से विवाह किया। दोनों परिवार शिक्षित हैं। सुनीता चौहान के एक पति प्रदीप नेगी जल शक्ति विभाग में सेवारत हैं तो दूसरे कपिल नेगी दुबई में होटल कारोबार से जुड़े हैं। प्रदीप नेगी का कहना रहा है कि दोनों भाइयों के साथ दुल्हन ने बिना किसी दबाव से विवाह किया है। तीन दिन के विवाह समारोह में 4000 से अधिक मेहमान शामिल हुए।
जोड़ीदार प्रथा कह रहे लोग
सिरमौर के कुछ लोग इसे जोड़ीदार प्रथा कह रहे हैं तो कुछ इसे पांडव काल से जोड़ रहे हैं। अब जो मर्जी कहे यह सांसारिक रिश्ता जुड़ गया है। गुजरे जमाने की हम जो मर्जी बात कह लें, लेकिन डिजिटल युग में कई तरह कानूनी औपचारिकताएं (फार्मेलिटी) जिसे पूरा करना अनिवार्य है। यह प्रथा पूरे सिरमौर जिला में नहीं है, कुछेक क्षेत्र है जहां पर सैकड़ों परिवार इस परंपरा का निर्वहन करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।