बारिश के बावजूद बढऩे लगी उमस
24 घंटे के दौरान न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं हुआ है। ...और पढ़ें

शिमला, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में बारिश व ओलावृष्टि के बाद भी अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई गिरावट नहीं आई है। बारिश में भी लोग पसीना पसीना हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 20 जून तक प्रदेश के
कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।
सिर्फ 18 जून को मैदानी व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम शुष्क होगा। 24 घंटे के दौरान न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं हुआ है। न्यूनतम तापमान कल्पा में 8.0 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान ऊना में 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि धर्मशाला में 17 मिलीमीटर, पालमपुर में 10, भरमौर में तीन तथा शिमला में 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
राजधानी शिमला में भी सुबह से मौसम साफ रहा और तेज धूप का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर करीब दो बजे पंद्रह-बीस मिनट के लिए ओले के साथ तेज बारिश हुई और थोड़ी देर बाद फिर तेज धूप का सामना लोगों को करना पड़ा। बारिश होने पर पर्यटक व स्थानीय लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है।
यह भी पढ़ें: नीमूस्लाइड समेत 31 दवाओं के नमूने फेल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।