विमल नेगी मौत मामला: पत्नी ने पुलिस पर लगाया सबूत छिपाने का आरोप, बोलीं- अभी तक मोबाइल का पता क्यों नहीं लगा
Vimal Negi Murder Case विमल नेगी हत्याकांड में उनकी पत्नी किरण नेगी ने पुलिस पर सबूत छिपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने विमल नेगी के मोबाइल फोन और लापता एटीएम कार्ड/आधार कार्ड के बारे में सवाल उठाए। किरण नेगी ने शिकायत में देसराज का नाम लिखा था फिर भी पुलिस ने प्राथमिकी में अज्ञात शब्द का इस्तेमाल किया जिससे जांच उलझ गई है।

संवाद सूत्र, भावानगर। Vimal Negi Murder Case: हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम के दिवंगत मुख्य अभियंता विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस साक्ष्य छिपा रही है।
सवाल उठाया कि विमल नेगी के मोबाइल फोन का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है। उन्होंने कहा, जहां विमल नेगी का शव मिला पुलिस को उस घटनास्थल पर स्वजन को शिनाख्त के लिए बुलाया जाना चाहिए था, लेकिन उन्हें नहीं बुलाया गया। उन्हें दूसरे दिन एम्स अस्पताल में बुलाया गया।
18 मार्च को मिला था विमल नेगी का शव
किरण नेगी ने बताया कि विमल नेगी हमेशा जेब में एटीएम कार्ड और आधार साथ रखते थे, लेकिन ये दोनों चीज नहीं मिली हैं। पेन ड्राइव का भी जिक्र न कर छिपाए रखा। इससे साफ है कि पुलिस इस घटना से जुड़े तमाम साक्ष्यों को छिपाकर मामले को दूसरी दिशा में मोड़ने का प्रयास कर रही है।
विमल नेगी दस मार्च को शिमला से लापता हुए थे और 18 मार्च को बिलासपुर की गोबिंदसागर झील से उनका शव बरामद हुआ था। स्वजन के प्रदर्शन के बाद सरकार ने 19 मार्च को मामले की जांच का आदेश दिया था।
पुलिस पर लगाया मामला उलझाने का आरोप
किरण नेगी ने बताया कि जब उन्होंने शिकायत की थी तब बाकायदा देसराज का नाम लिखा था और एमडी का भी जिक्र किया था लेकिन फिर भी पुलिस ने प्राथमिकी में आरोपित की जगह नमालूम शब्दों का प्रयोग किया है। पहले दिन से ही पुलिस ने मामले को तोड़मरोड़ कर पेश करने का प्रयास किया। ऐसे में आत्महत्या एवं हत्या का मामला उलझता जा रहा है।
शिमला के एसपी ने क्या कहा?
एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ईमानदारी व स्पष्टता के कारण मामले की जांच कर रही है। अभी तक जो भी साक्ष्य सामने आए हैं उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। जो साक्ष्य मिले हैं उनके आधार पर सभी से पूछताछ की है। पुलिस जांच की स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में भी दाखिल की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।