Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: विमल नेगी मौत मामला ऊर्जा निगम डायरेक्टर देसराज का निलंबन रद्द, सरकार पर उठे सवाल

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 10:14 AM (IST)

    ऊर्जा निगम के निदेशक रहे देसराज का निलंबन वापस लेने के बाद विमल नेगी की मौत का मामला फिर से चर्चा में है। विमल की पत्नी किरण नेगी ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि निलंबन रद्द कर सरकार ने दिखा दिया है कि वह किसका समर्थन कर रही है। भाजपा नेता सूरत नेगी ने भी सरकार पर आरोपियों के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    विमल नेगी मौत मामला ऊर्ज निगम डायरेक्टर देसराज का निलंबन रद्द (File Photo)

    जागरण टीम, शिमला/रिकांगपिओ। ऊर्जा निगम के निदेशक रहे देसराज का निलंबन वापस लेने के बाद विमल नेगी की मौत का मामला फिर गर्मा गया है।

    विमल की पत्नी किरण नेगी ने सरकार की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर से सवाल उठाए हैं। किरण ने कहा कि देसराज का निलंबन रद कर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसका समर्थन कर रही है।

    आरोप लगाया कि जिस पर इतने गंभीर आरोप लगे हैं और जिसकी वजह से विमल की जान गई है सरकार ऐसे अधिकारियों को नियुक्ति देकर क्या साबित करना चाहती है।

    मुख्यमंत्री और मंत्री ने कहा था कि हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं लेकिन आपकी कोई सहानुभूति हमारे साथ नहीं है। उन्होंने कहा, जब विमल के शव के साथ प्रदर्शन किया था उस समय हरिकेश मीणा व देसराज का निलंबन बड़ी मुश्किल से किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी शिमला जिनकी जांच पर संदेह कर कोर्ट ने जांच सीबीआइ को सौंपी थी उस एसपी को भी सरकार ने फिर से वहीं तैनाती दे दी।

    वहीं किन्नौर से भाजपा नेता सूरत नेगी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार विमल नेगी मौत मामले में आरोपितों पर मेहरबानी कर रही है। उन्होंने कहा कि न्याय मांगने वालों और निष्पक्ष काम करने वालों पर कार्रवाई कर रही है।