विमल मौत मामला: स्टेट्स रिपोर्ट दायर करने के लिए सबूत जुटा रही CBI, नई दिल्ली में दर्ज किया मामला
हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत के मामले में सीबीआई उच्च न्यायालय में स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के लिए सबूत जुटा रही है। शिमला स्थित सीबीआई मुख्यालय में इस संबंध में पूछताछ जारी है। जांच एजेंसी ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा था।

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी मौत की मामले में सीबीआइ उच्च न्यायालय में स्टेट्स रिपोर्ट दायर करने के लिए साक्ष्य को जुटा रही है। इस संबंध में पूछताछ का सिलसिला सीबीआइ मुख्यालय शिमला में चल रहा है।
जांच एजेंसी ने स्टेट्स रिपोर्ट दायर करने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा था। सीबीआइ अतिरिक्त मुख्य सचिव की जांच रिपोर्ट के अतिरिक्त पूर्व डीजीपी के शपथपत्र और अन्य दस्तावेजों को खंगाल रही है। सीबीआइ ने नई दिल्ली में मामला दर्ज किया है। दर और न्यू शिमला थाना में दर्ज की शिकायतों को भी खंगाला गया है।
पुलिस एसआइटी द्वारा जो भी रिकार्ड कब्जे में लिया था उसकी जांच की जा रही है। 10 मार्च से लापता विमल नेगी का शव 18 मार्च को बिलासपुर स्थित गोबिंद सागर झील में मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।