विमल नेगी मौत मामला: हरिकेश मीणा से 3 घंटे लंबी पूछताछ, ओंकार शर्मा 5 को CM सुक्खू को सौंपेंगे रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत के मामले में पूर्व प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा जांच अधिकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा के समक्ष पेश हुए। करीब 3 घंटे तक चली पूछताछ में मीणा ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी। जांच कमेटी के समक्ष पेश नहीं हुए देशराज से भी अधिकारियों और कर्मचारियों को देर रात तक बिठाए जाने के संबंध में जानकारी।

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी का शव मिलने के 14 दिनों बाद वीरवार को ऊर्जा निगम के पूर्व प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा जांच अधिकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा के समक्ष पेश हुए। सचिवालय में अपने कार्यालय में ओंकार शर्मा ने करीब 3 घंटे तक उनसे सारे मामले और उनपर लगाए आरोपों को लेकर पूछताछ की।
इस मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रदेश वापस लौटने पर 5 अप्रैल को रिपोर्ट सौंपेंगे। हरिकेश मीणा ने इस संबंध में अपना पक्ष रखा और सारी जानकारी विमल नेगी के कार्यों और अपनी कार्यप्रणाली के संबंध में दी।
जांच कमेटी के समक्ष पेश नहीं हुए देशराज
उनसे अधिकारियों और कर्मचारियों को देर रात तक बिठा जाने के संबंध में भी जानकारी ली गई। विमल नेगी की पत्नी ने हरिकेश मीना और निलंबित निदेशक देशराज पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर निलंबित निदेशक देशराज जांच कमेटी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।