Himachal Police Transfer: हिमाचल पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 32 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर; देखें लिस्ट
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। प्रदेश सरकार ने 32 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 17 निरीक्षक 5 उप निरीक्षक 7 एसआई 3 एचएएसआई और 1 हेड कॉन्स्टेबल शामिल हैं। निरीक्षक अंकुश डोगरा को चंबा से ऊना और सुनील कुमार को ऊना से जिला चंबा और रुपलाल को पदोन्नति के बाद स्टेट विजिलेंस से ऊना जिला भेजा है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश पुलिस विभाग ने 32 पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें 17 निरीक्षक, पांच उप निरीक्षक, सात एसआई तीन एचएएसआई और एक हेड कॉन्स्टेबल के तबादला आदेश जारी किए गए हैं।
प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार बदले गए निरीक्षकों में एचपी एसडीआरएफ से सुभाष कुमार को पांचवीं आइआरबीएन, मान सिंह को 4वीं आइआरबीएन, पुष्पराज को सीआइडी तथा खिला देवी को मंडी जिला से एचपी एसडीआरएफ में भेजा गया है।
निरीक्षकों में इनका नाम
निरीक्षक अंकुश डोगरा को चंबा से ऊना और सुनील कुमार को ऊना से जिला चंबा और रुपलाल को पदोन्नति के बाद स्टेट विजिलेंस से ऊना जिला भेजा है।
सुखराम को स्टेट विजिलेंस से तृतीय आइआरबीएन, अनिल कुमार को बद्दी से लाहौल-स्पीति, राजिंद्र ठाकुर को तृतीय आइआरबीएन से मडी, आंनद किशोर को सीआइडी मंडी से तृजीय आइआरबीएन, विपिन कुमार को प्रथम आइआरबीएन से पुलिस जिला देहरा में तैनाती दी गई है।
निरीक्षक रितू को जिला कुल्लू, बिलासपुर में प्रशांत राज, कांगड़ा में मनोज कुमार को और सोलन जिला में तैनात मोती लाल को एचपी एसडीआरएफ और निरीक्षक मदन लाल को स्टेट विजिलेंस में तैनात किया है।
उप निरीक्षकों में ये शामिल
उप निरीक्षकों में एसडीआरएफ से खैदी राम को हमीरपुर, बच्चन सिंह को कांगड़ा, देविंद्र सिंह को कुल्लू, नसीम खान को हमीरपुर, प्रदीप कुमार को मंडी में तैनाती दी गई है।
जुन्गा में तैनात एएसआइ सुनील कुमार, पुलिस जिला बद्दी से धर्म, तृतीय आइआरबीएन से कमल सिंह और प्रथम आइआरबीएन में तैनात अनिल कुमार को एचपी एसडीआरएफ भेजा गया है।
एएसआई पवन कुमार को सिरमौर से स्टेट सीआइडी, राजीव कुमार को बद्दी से चंबा, अलका को स्टेट विजिलेंस से जिला कुल्लू तब्दील किया गया है। एएसआई संजीव कुमार को एसपी कार्यालय कांगड़ा में निरीक्षक पद पर समायोजित किया है।
तीन एचएएसआई दिनेश कुमार को पांचवीं आइआरबीएन से पुलिस मुख्यालय, बलदेव राम को एसडीआरएफ, मेघ सिंह को तृतीय आईआरबीएन से पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज तब्दील किया है। हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार को पुलिस कार्यालय सिरमौर में तैनात किया है।
यह भी पढ़ें- 'यह दिन ऐतिहासिक, अब गैर-कानूनी काम रुकेंगे...', वक्फ बिल को लेकर सांसद कंगना रनौत का आया रिएक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।