Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'PM मोदी के निजी दोस्त हैं ट्रंप तो दोस्ती क्यों नहीं निभाई'? अमेरिका से भेजे लोगों की हालत पर भड़के विक्रमादित्य सिंह

    हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अमेरिका से डिपोर्ट हुए लोगों की हालात पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस मुद्दे पर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निजी दोस्त बताते हैं तो दोस्ती क्यों नहीं निभाई। जिस तरह से अमेरिका से लोगों को भेजा गया है वह पूरी तरह से गलत है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 07 Feb 2025 06:45 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका से डिपोर्ट पर बोले विक्रमादित्य सिंह- ये ह्यूमन राइट्स के खिलाफ। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, शिमला। अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों के डिपोर्ट होने पर हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम भी इतिहास जानते हैं, यह पहले भी हुआ है, लेकिन इस बार की परिस्थितियां अलग हैं। जिस तरह से भारतीय प्रवासियों को हाथ में हथकड़ियां बांधकर और पांव में बेड़ियां डालकर भारत भेजा गया, ये मानवाधिकारों के खिलाफ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुद्दे पर उन्होंने कई सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अमेरिका में अपना विमान क्यों नहीं भेजा? उन्हें पहले की तरह नागरिक विमान में वापस क्यों नहीं लाया गया? वे भारतीय हैं, भारत सरकार को सही रास्ता खोजना चाहिए था। इस मुद्दे को अमेरिकी प्रशासन के सामने जोरदार तरीके से उठाना चाहिए था।

    गलत तरीके से हुआ डिपोर्ट

    उन्होंने कहा कि कोलंबिया अपना विमान भेजकर अपने लोगों को वापस ला रहा है, लेकिन भारत सरकार ने अपना विमान नहीं भेजा। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रंप को निजी दोस्त बोलते हैं तो दोस्ती क्यों नहीं निभाई।

    उन्होंने कहा कि हर देश का अधिकार है कि अगर गलत तरीके से कोई किसी देश में प्रवेश कर रहा है तो उसे बाहर निकालता है। मैं इस पर कोई सवाल नहीं उठा रहा हूं, लेकिन जिस तरीके से डिपोर्ट हुआ है वह बहुत गलत है। यह पूरी तरह से मानवाधिकार का उल्लंघन है।

    अमृतसर पहुंचे थे 104 लोग

    बता दें कि अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत के छह राज्यों के लोग दोपहर को श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। 104 लोगों को अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 अमेरिका के शहर सैन एंटोनियो से फ्लाइट संख्या आरसीएम 175 से लेकर यहां आया है। गुजरात के 33, पंजाब के 30, हरियाणा के 33, उत्तर प्रदेश के 02, चंडीगढ़ के 02 और महाराष्ट्र के 03 लोग शामिल हैं। इन सभी लोगों को अमृतसर एयरपोर्ट पर छोड़ा गया। 

    यह भी पढ़ें- तो बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग बंद? पायलटों ने फ्लाइंग से किया इनकार, SDM के साथ बैठक रही बेनतीजा