Shimla News: विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय परिवहन मंत्री से की मुलाकात, गडकरी के सामने उठाया अपादा राहत राशि न मिलने का मुद्दा
Shimla News हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने नितिन गडकरी को प्रदेश में अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदा और बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर वित्तीय सहायता नहीं मिलने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इस आपदा की स्थिति में लोक निर्माण विभाग को सर्वाधिक 15 हजार करोड़ का नुकसान हुआ।

राज्य ब्यूरो, शिमला। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क भूतल, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने नितिन गडकरी को प्रदेश में अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदा और बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर वित्तीय सहायता नहीं मिलने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इस आपदा की स्थिति में लोक निर्माण विभाग को सर्वाधिक 15 हजार करोड़ का नुकसान हुआ।
मार्गों पर वाहनों के दबाव के कारण हुए नुकसान
विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को याद दिलाया कि कुल्लू दौरे के दौरान उन्होंने एनएच और फोरलेन ध्वस्त होने से संपर्क मार्गों पर वाहनों के दबाव के कारण हुए नकुसान के तौर पर किसी प्रकार की धनराशि उपलब्ध नहीं करवाई। जबकि संपर्क मार्गाों को हुए नुकसान का एक किमी तक मुरम्मत करने की घोषणा कुल्लू में आपके द्वारा यानि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा की गई थी।
अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विक्रमादित्य सिंह द्वारा उठाए गए सहायता प्रदान करने के विषय को गंभीरतापूर्वक सुना और अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले विक्रमादित्य सिंह उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलकर राज्य में हुए नुकसान की जानकारी दे चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।