Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla News: विक्रमादित्‍य सिंह ने केंद्रीय परिवहन मंत्री से की मुलाकात, गडकरी के सामने उठाया अपादा राहत राशि न मिलने का मुद्दा

    Updated: Thu, 25 Jan 2024 06:18 PM (IST)

    Shimla News हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्‍य सिंह ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने नितिन गडकरी को प्रदेश में अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदा और बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर वित्तीय सहायता नहीं मिलने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इस आपदा की स्थिति में लोक निर्माण विभाग को सर्वाधिक 15 हजार करोड़ का नुकसान हुआ।

    Hero Image
    विक्रमादित्‍य सिंह ने केंद्रीय परिवहन मंत्री से की मुलाकात

    राज्य ब्यूरो, शिमला। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क भूतल, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने नितिन गडकरी को प्रदेश में अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदा और बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर वित्तीय सहायता नहीं मिलने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इस आपदा की स्थिति में लोक निर्माण विभाग को सर्वाधिक 15 हजार करोड़ का नुकसान हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्गों पर वाहनों के दबाव के कारण हुए नुकसान

    विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को याद दिलाया कि कुल्लू दौरे के दौरान उन्होंने एनएच और फोरलेन ध्वस्त होने से संपर्क मार्गों पर वाहनों के दबाव के कारण हुए नकुसान के तौर पर किसी प्रकार की धनराशि उपलब्ध नहीं करवाई। जबकि संपर्क मार्गाों को हुए नुकसान का एक किमी तक मुरम्मत करने की घोषणा कुल्लू में आपके द्वारा यानि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा की गई थी।

    यह भी पढ़ें: Republic Day 2024: राज्‍यपाल और CM ने गणतंत्र दिवस की दी बधाई, सुक्‍खू बोले- 'आत्‍मनिर्भर राज्‍यों में शामिल होगा हिमाचल'

    अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विक्रमादित्य सिंह द्वारा उठाए गए सहायता प्रदान करने के विषय को गंभीरतापूर्वक सुना और अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले विक्रमादित्य सिंह उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलकर राज्य में हुए नुकसान की जानकारी दे चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Shimla Vegetables Price: हाय-हाय! ये महंगाई, आसमान पर पहुंचे सब्जियों के भाव, दाम सुनते ही गड़बड़ाया आम जनता का बजट

    comedy show banner
    comedy show banner