Shimla Vegetables Price: हाय-हाय! ये महंगाई, आसमान पर पहुंचे सब्जियों के भाव, दाम सुनते ही गड़बड़ाया आम जनता का बजट
Shimla Vegetables Price हिमाचल प्रदेश में सब्जियों के दाम में उछाल आ गया है। सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी होने से आम जनता का बजट गड़बड़ाने लगा है। मैदानी इलाकों से सब्जियों की आमद बेहद कम होने के कारण लोअर बाजार सब्जी मंडी सहित शहर के उपनगरों में फल-सब्जियों के दामों में पिछले सप्ताह की अपेक्षा 20 से 30 फीसद का उछाल आया है।

जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में गत सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह सब्जियों के दाम में 10 से 20 रुपये का उछाल आया है। मौसम की बेरुखी से सब्जियों की आवक कम हो गई है जिससे दाम में बढ़ोतरी हुई है। गत दिनों सब्जियों के दाम में इतनी गिरावट आ गई थी कि गृहणियां खरीदारी करते समय खुश नजर आ रही थीं, लेकिन अब हर सब्जी में 10 से 20 रुपये प्रति किलो दाम अधिक होने से मायूस नजर आ रही हैं।
सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी होने से आम जनता का बजट गड़बड़ाने लगा है। मैदानी इलाकों से सब्जियों की आमद बेहद कम होने के कारण लोअर बाजार सब्जी मंडी सहित शहर के उपनगरों में फल-सब्जियों के दामों में पिछले सप्ताह की अपेक्षा 20 से 30 फीसद का उछाल आया है।
इस सब्जियों के बढ़े ज्यादा भाव
सब्जी मंडी में मटर, फ्रांसबीन, भिंडी व फूलगोभी के भाव सबसे अधिक बढ़ गए हैं। जबकि प्याज, आलू और टमाटर के दाम स्थिर बने हुए हैं। सब्जियों के लगातार बढ़ते दामों ने जहां गृहणियों का पूरा बजट खराब कर दिया है, वहीं दुकानदारों के पास भी ग्राहकों की संख्या घटती जा रही है। ग्राहक दुकान में फल-सब्जियों के भाव पूछने के बाद खरीदारी में संकोच करने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: 'राम मंदिर पर BJP नहीं कांग्रेस कर रही राजनीति, पूरी तरह कन्फ्यूज्ड कांग्रेस सरकार'; वरिष्ठ नेता रणधीर ने साधा निशाना
बारिश न होने की वजह से सब्जियां हुई प्रभावित
सब्जी विक्रेता सतपाल ने बताया कि सब्जी मंडी में अन्य राज्यों से आने वाली सब्जियों की आमद बेहद कम हो गई है। प्रदेश व मैदानी इलाकों में बारिश न होने के कारण सब्जियों की पैदावार कम हो गई और सूखने लगी हैं इसके चलते सप्लाई प्रभावित हुई है।
स्थानीय सब्जियों की सप्लाई अन्य राज्यों में होने के कारण शिमला में कम मात्रा में सब्जियां उपलब्ध हो पा रही हैं। इसकी वजह से सब्जियां महंगी हो गई है। यदि मौसम की बेरूखी आगामी दिनों में भी ऐसी ही रहती है सब्जियों के दाम और बढ़ने की संभावना है।
आए दिन आता रहता है उछाल
सर्दियों में अक्सर सब्जियों के दाम में गिरावट रहती है। इसलिए महिलाएं सब्जियां सस्ती होने पर सर्दियों में अधिक मात्रा में खरीदारी कर सब्जियों का आचार बनाकर स्टोर कर लेती हैं। सब्जी मंडी में खरीदारी करने आई रीता, चित्रलेखा, सीमा, चंद्रकांता, आभा ने बताया कि एका-एक सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। जबकि गत सप्ताह सब्जियां सस्ती थीं, इस बार आचार बनाने का मन था लेकिन सब्जियां महंगी होने के कारण नहीं बना पाऊंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।