टैक्स के रूप में पुराने नोट स्वीकार करेगा परिवहन विभाग : बाली
हिमाचल के परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि राज्य परिवहन विभाग सभी प्रकार के टैक्स 24 दिसंबर 2016 तक 500 व 1000 रुपये की पुरानी मुद्रा में स्वीकार करेगा।
शिमला [जेएनएन] : हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि राज्य परिवहन विभाग सभी प्रकार के टैक्स तथा परिसम्पत्तियों, आवासों अथवा दुकानों का देय किराया 24 दिसंबर 2016 तक 500 व 1000 रुपये की पुरानी मुद्रा में स्वीकार करेगा। बाली ने कहा कि परिवहन विभाग तथा निगम को देय अदायगियों में मुख्य रूप से पंजीकरण शुल्क, सभी प्रकार का शुल्क, टोकन टैक्स, विशेष सड़क कर व जुर्माना इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।