Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Transfer: हिमाचल में ताबड़तोड़ तबादले, 4 IPS अधिकारी बदले गए; ज्ञानेश्वर सिंह बने CID चीफ

    हिमाचल सरकार (Himachal Transfer) ने चार आईपीएस अधिकारियों (Himachal IPS Transfer) के तबादले किए हैं। एडीजीपी क्राइम के पद पर अजय कुमार यादव एडीजीपी सीआईडी के पद पर ज्ञानेश्वर सिंह (Gyaneshwar Singh) एडीजीपी सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण के पद पर जय प्रकाश सिंह और डीआईजी दक्षिण रेंज शिमला के पद पर अंजुम आरा (Anjum Ara) को नियुक्त किया गया है।

    By Anil Thakur Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Fri, 28 Mar 2025 01:14 PM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल में 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों (Himachal IPS Transfer) के तबादले किए हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे वर्ष 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार यादव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) क्राइम के पद पर तैनाती (Himachal Transfer) दी है। सरकार ने उन्हें विशेष कार्य बल (स्पेशल टास्क फोर्स) का जिम्मा भी सौंपा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञानेश्वर सिंह बने सीआईडी प्रमुख

    नशे पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने विशेष कार्य बल का गठन किया है। सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह को एडीजीपी सीआईडी के पद पर तैनाती दी है। वह इस पद से संजीव रंजन ओझा को भारमुक्त करेंगे। ज्ञानेश्वर सिंह इससे पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) में उपमहानिदेशक पद पर तैनात रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- नशे के खिलाफ सख्त हुए सीएम सुक्खू, नशा तस्करी में लिप्त कर्मचारियों-अधिकारियों पर गिरेगी गाज

    इसके अलावा नियुक्ति का इंतजार कर रहे वर्ष 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी जय प्रकाश सिंह को सरकार ने एडीजीपी सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण के पद पर नियुक्ति दी है।

    पदोन्नति के बाद नियुक्ति का इंतजार कर रहीं डीआईजी अंजुम आरा को डीआईजी दक्षिण रेंज शिमला लगाया है। उन्हें आईजी (दक्षिण रेंज) के स्थान पर डीआईजी दक्षिण रेंज लगाया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

    समोसा प्रकरण के बाद चर्चा में था सीआईडी

    मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए आए समोसे की जांच व एक आईपीएस अधिकारी के इंटरनेट मीडिया पोस्ट को लेकर सीआईडी खासी चर्चा में थी। ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी के मौत मामले के बाद सीआईडी के पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र नेगी ने अपने इंटरनेट मीडिया पेज पर एक पोस्ट डाली थी।

    इसमें उन्होंने लिखा था कि हिमाचल पुलिस में भी एक ऐसा बहुत बड़ा अधिकारी है, जिसने बहुत अधिकारियों को परेशान कर रखा है। इस पोस्ट को विपक्ष ने भी सदन में उठाया था। इस पोस्ट पर काफी चर्चा हो रही थी। इस तबादले को इन प्रकरण से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

    नशे के सरगनाओं की कमर तोड़ेगी स्पेशल टास्क फोर्स

    नशा कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया है। एसटीएफ पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में धर्मशाला, परवाणू और मंडी में काम करेगी। इसका मुख्यालय शिमला में होगा। यह टास्क फोर्स नियमित रूप से सरकार को कार्य की रिपोर्ट भी देगी।

    इसमें पुलिस विभाग के साथ अन्य विभागों के कर्मी शामिल होंगे। स्पेशल टास्क फोर्स को विशेष प्रशिक्षण और डेडिकेटेड कमांडो फोर्स के साथ तैयार किया जाएगा। स्पेशल टास्क फोर्स के मुख्य उद्देश्यों में नशीली दवाओं की तस्करी के नेटवर्क को बाधित करना और नष्ट करना होगा।

    नशीली दवाओं के सरगना, संगठित गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करना और तेजी से फोरेंसिक प्रोटोकाल के माध्यम से खुफिया जानकारी एकत्र करना भी रहेगा। टास्क फोर्स समन्वित छापेमारी करेगी। नशीली दवाओं के व्यापार से जुड़ी अवैध संपत्तियों को जब्त करने के साथ नशा करने वालों का पुनर्वास भी सुनिश्चित करेगी।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में 25 हजार युवाओं को नौकरियां, पेशनरों को एरियर; सीएम सुक्खू के बड़े एलान