शिमला में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप गाड़ी गहरी खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर
Shimla Road Accident शिमला के कोटखाई में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पिकअप गाड़ी के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। मृतकों में ज्यादातर नेपाली मूल के श्रमिक बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जागरण संवाददाता, शिमला। Shimla Road Accident, हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। शिमला के कोटखाई थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके में एक पिकअप गाड़ी के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में 3 लोग घालय हाे हुए हैं।
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले ज्यादातर लोग नेपाल मूल के श्रमिक बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार दिन में संपर्क मार्ग पर एक पिकअप वाहन लिंक रोड से गुजर रहा था कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
लोगों ने खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाए घायल
खाई में गिरते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कोटखाई थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। घायलों को तुरंत खाई से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
दो लोगों की अस्पताल में मौत
पुलिस थाना कोटखाई के प्रभारी ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। इनमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान जान गंवाई। वहीं, तीन घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों और घायलों की पहचान की प्रक्रिया पुलिस की ओर से की जा रही है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। फिलहाल कोटखाई पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।