Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla Accident: शेलापानी में कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, दो दिन बाद चला हादसे का पता

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 05:35 PM (IST)

    Shimla Road Accient शिमला के शेलापानी में एक दुखद सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। 31 अगस्त की रात हुई दुर्घटना की जानकारी 2 सितंबर को मिली। ऑल्टो कार खाई में गिरने से प्रमोद माल्टू और जिया लाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    ग्वास के शेलापानी के पास दर्दनाक सडक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

    संवाद सूत्र, रोहडू (शिमला)। Shimla Road Accient, हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला की ग्वास पंचायत के शेलापानी के पास दर्दनाक सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है। इसमें 45 वर्षीय प्रमोद माल्टू निवासी गांव सैंजी तहसील रोहड़ू व जिया लाल पुत्र रुप लाल निवासी गांव चंडियारा तहसील करसोग की मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार यह सड़क हादसा 31 अगस्त की देर रात को पेश आया है। इसकी जानकारी दो सितंबर की सुबह मिली है। जब स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को खाई में देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

    दोनों की मौके पर ही मौत

    वाहन दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों में रोहड़ू का सैंजी निवासी प्रमोद माल्टू एवं दूसरा व्यक्ति करसोग निवासी सेब भरान करने वाला मजदूर है। आल्टो कार एचपी 10ए 7609 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- Shimla Landslide: शिमला शहर में भूस्खलन से बहुमंजिला भवनों पर मंडराया खतरा, ढली और सेक्टर चार के लोग दहशत में

    पुलिस कर रही हादसे की जांच

    सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से गहरी खाई से दोनों शव बाहर निकाले। डीएसपी रोहडू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव विच्छेदन कर परिजनों को सौंप दिए है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Rain: भारी बारिश के कारण ऊना-होशियारपुर मार्ग पर झलेड़ा में पुल क्षतिग्रस्त, वाहनों की आवाजाही रोकी