Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, आने वाले वर्षों में तीन हजार करोड़ का होगा इंवेस्टमेंट; लोगों को मिलेगा रोजगार

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 09:27 AM (IST)

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 3000 करोड़ रुपये का निवेश करने की बात कही है जिससे युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा। होम स्टे निर्माण के लिए कम ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है। सरकारी स्कूलों को राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों में बदला जाएगा जिनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।

    Hero Image
    अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं के साथ मुख्यमंत्री सुक्खू। इस अवसर मंत्री व विधायक भी मौजूद रहे l सौ. डीपीआरओ

    राज्य ब्यूरो,  शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगामी वर्षों में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा।

    शिमला में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि होम स्टे निर्माण के लिए चार प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है। प्रदेश में आठ हजार होम स्टे हैं और युवा आठ से 15 लाख रुपये कमा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में सुधार से सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रतियोगिता के आधार पर होगा। प्रदेश सरकार जो सुधार कर रही है, उनका लाभ अगले पांच वर्षों में युवाओं को मिलेगा। सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे बोर्डिंग में बदला जाएगा।

    अगले शैक्षणिक सत्र से प्रदेश में 10 राजीव गांधी राजकीय डे बोर्डिंग स्कूल शुरू होंगे, जिनमें प्री नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं, स्विमिंग पूल, पौष्टिक भोजन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं से नशे से दूर रहने और प्रदेश को नशामुक्त राज्य बनाने के प्रयासों में सक्रिय रूप से सहयोग करने का आग्रह किया।

    उन्होंने युवाओं से नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देने की अपील की और नशीली दवाओं के दुरुपयोग और एचआईवी के प्रति जागरूकता की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने सुबह सरकारी आवास से रेड रन और साइकिल रन को झंडी दिखाई और विजेताओं को सम्मानित भी किया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि डाक्टर वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इसके तहत केवल एक प्रतिशत ब्याज पर 20 लाख रुपये तक के ऋण का प्रविधान है। पात्रता के लिए 60 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता समाप्त करने पर विचार किया जा रहा है।

    मुख्यमंत्री ने 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक एचआईवी के विरुद्ध चलने वाले जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान राज्य के 6,000 गांवों और 1,500 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों को कवर करेगा।

    उन्होंने शिमला में 50 टैक्सी चालकों को कार-बिन वितरित किए और कार बिन वितरण अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने राज्य में एचआईवी के 6,408 मामलों पर चिंता व्यक्त की, जिनमें से 1,453 मामले 15-30 वर्ष की आयु के युवाओं में हैं।