गजब! बिना पानी के सप्लाई के ही विभाग ने थमा दिए 20 हजार तक के बिल, ठियोग से सामने आया हैरान करने वाला मामला
Himachal News हिमाचल प्रदेश के ठियोग से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जल आपूर्ति विभाग ने लोगों को 20- 20 हजार तक के बिल दे दिए हैं। जबकि लोगों का कहना है कि उन दिनों नल से पानी की सप्लाई ही नहीं हुई। वहीं लोगों ने 5 साल तक बिल नहीं देने पर अधिकारियों से जवाब मांगा है।
संवाद सूत्र, ठियोग। उपमंडल ठियोग में जल एवं आपूर्ति विभाग ने शहर के लोगों को तीन से पांच साल के बाद हजारों रुपये के पानी के बिल थमा दिए। इससे लोगों में विभाग के प्रति खासा रोष व्याप्त है। कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें बीस-बीस हजार रुपये तक के बिल दे दिए गए हैं और यह घरेलू पानी के बिल हैं।
जबकि उन दिनों नल से पानी की सप्लाई ही नहीं हुई है। लोगों का कहना है जब पिछले दिनों विभाग में टैंकर घोटाले में की गई जांच में यह सामने आया है कि नगर परिषद के कई वार्डों में टैंकरों से पानी सप्लाई की गई थी, तो ये भारी भरकम बिल किस बात के लिए जा रहे हैं।
तूल पकड़ता जा रहा है यह मुद्दा
जल संघर्ष मोर्चा और विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह मुद्दा काफी तूल पकड़ता जा रहा है। लोगों ने पांच सालों तक बिल नहीं देने पर अधिकारियों से जवाब मांगा। एक्सईएन यशपाल शर्मा ने इस पर विचार करने की बात कही। मोर्चा ने इन बिलों को अवैध बताया और भुगतान करने के आसान तरीके को अपनाने की मांग की थी।
पेयजल सप्लाई न होने पर भी उपभोक्ताओं को थमाए बिल
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठियोग शहर के लिए सैंज स्थित गिरी नदी पर स्थापित लेलुपूल पंप हाउस से पानी पंप किया जाता है। बरसात में गिरी नदी में गाद आने और गर्मियों में गिरी नदी का जल स्तर कम होने के कारण पंपिंग प्रभावित होती है। पंप हाउस में पुरानी तकनीक की मशीन के कारण पंपिंग नहीं होती है।
वहीं ठियोग में एक दिन के बाद पानी की सप्लाई की जाती है मतलब एक महीने में पंद्रह दिन ही नलों में पानी आता है। गाद के कारण कई बार महीने में दस दिन ही पानी की सप्लाई की जाती है। यह समस्या पिछले कई वर्षों से चली आ रही है।
यह भी पढ़ें- IG जैदी समेत 8 पुलिसवालों को आज मिलेगी सजा, गुड़िया रेप-मर्डर केस के आरोपी की हत्या का केस; पढ़ें पूरी टाइमलाइन
लोगों ने विधायक से हस्तक्षेप की मांग की
लोगों ने विधायक कुलदीप सिंह राठौर से इस पानी के भारी-भरकम बिल मुद्दे में हस्तक्षेप करने की मांग की है। पानी के सप्लाई के पिछली साल के गर्मियों में पंद्रह दिनों तक पेयजल सप्लाई न होने से वार्ड नंबर दो के पार्षद शीला वर्मा के अगुवाई में लोगों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की थी। और दूसरी तरफ पानी के इतने भारी भरकम बिल लोगों को थमा कर उनके साथ मजाक कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।