Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IG जैदी समेत 8 पुलिसवालों को आज मिलेगी सजा, गुड़िया रेप-मर्डर केस के आरोपी की हत्या का केस; पढ़ें पूरी टाइमलाइन

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 09:45 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में साल 2017 में हुए गुड़िया रेप- मर्डर केस के आरोपी सूरज की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में आज 8 अधिकारियों को सजा सुनाई जाएगी। इनमें हिमाचल के आईजी जहूर जैदी भी शामिल है। बता दें कि शिमला के कोटखाई में 4 जुलाई 2017 को स्कूल से छात्रा लापता हुई थी जिसका शव जंगलों में मिला था।

    Hero Image
    हिमाचल के आईजी समेत 8 पुलिस अधिकारियों को आज सजा सुनाएगी कोर्ट (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, शिमला। Gudiya Rape Murder Case: हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित गुड़िया मर्डर केस में नेपाली युवक की पुलिस हिरासत में हुई हत्या के मामले में चंडीगढ़ सीबीआई की विशेष अदालत ने हिमाचल के IG जहूर एच जैदी समेत आठ पुलिसकर्मियों को दोषी करार दिया था। सोमवार को इन 8 पुलिस अधिकारियों को चंडीगढ़ की सीबीआई कोर्ट सजा सुनाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्य अधिकारियों जिनमें ठियोग के तत्कालीन डीएसपी मनोज जोशी, कोटखाई के पूर्व एसएचओ राजिंदर सिंह, एएसआई दीप चंद, हेड कांस्टेबल सूरत सिंह, मोहन लाल, रफिक अली और कांस्टेबल रंजीत सिंह शामिल हैं। वहीं कोर्ट ने शिमला के तत्कालीन एसपी डीडब्ल्यू नेगी को सबूतों के अभाव में बारी कर दिया था।

    जानें क्या है पूरा मामला

    बता दें कि शिमला के कोटखाई के एक स्कूल की छात्रा गुड़िया (काल्पनिक नाम) 4 जुलाई 2017 को लापता हो गई थी। दो दिन बाद जंगल से उसका शव बरामद हुआ था। जांच में सामने आया कि छात्रा का रेप व मर्डर हुआ है। पुलिस ने स्थानीय युवक समेत पांच मजदूरों को गिरफ्तार किया। इनमें सूरज नाम का एक नेपाली भी था।

    कोटखाई थाने में 18 जुलाई 2017 को सूरज की मौत हो गई थी। सूरज के शरीर पर 20 से ज्यादा चोट के निशान मिले थे। एम्स के डॉक्टरों के बोर्ड की रिपोर्ट में सूरज को टॉर्चर करने की पुष्टि हुई थी। सीबीआई जांच में भी सामने आया कि पुलिस के टॉर्चर से ही उसकी मौत हुई थी।

    जिसके बाद सीबीआई ने सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पहले ये केस शिमला में केस चल रहा था। लेकिन बाद में इसे सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ ट्रांसफर कर दिया था।

    आरोपी नीलू को उम्रकैद

    गुड़िया रेप- मर्डर केस में 18 जून 2021 को सत्र एवं जिला न्यायालय ने दोषी अनिल कुमार उर्फ नीलू को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। बता दें कि अप्रैल 2018 में सीबीआई ने आरोपी नीलू को गिरफ्तार किया था।

    यह भी पढ़ें- गुड़िया हत्याकांड: शिमला के IG समेत 8 पुलिसकर्मी दोषी करार, चंडीगढ़ CBI कोर्ट का बड़ा फैसला, हिरासत में हुई थी आरोपी की मौत

    कौन है जहूर हैदर जैदी

    आईजी जहूर हैदर जैदी 1994 बैच का आईपीएस अधिकारी है। जैदी को ही 2017 में गुड़िया रेप- मर्डर केस के जांच की जिम्मेदारी दी गई थी। जहूर जैदी डेढ़ साल से अधिक शिमला के कंडा जेल में बंद था।

    उसे साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी, हालांकि जमानत के बाद भी इस केस का ट्रायल जारी रहा। वहीं साल 2020 में सरकार ने जैदी को सस्पेंड कर दिया था लेकिन 3 साल बाद उसे बहाल करके पुलिस विभाग में तैनाती दे दी गई थी।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के लिए मुश्किलों भरी होगी आगे की डगर! सुक्खू सरकार को सता रही चिंता; बेरोजगारी कम करना भी बड़ी चुनौती