Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहरा गांव में दिन दिहाड़े चोरी, गहनों के साथ 70 हजार नकदी ले गए शातिर

    By Anil ThakurEdited By: Richa Rana
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 04:35 PM (IST)

    शिमला जिला में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ढली थाना के तहत पड़ने वाले नेहरा गांव में चाेरी हुई है। शातिरों ने दिन दिहाड़े घर में सेंध लगाई और कमरे के अंदर ट्रंक में रखे सोने व चांदी के गहनों सहित नकदी चुराकर ले गए।

    Hero Image
    शातिरों ने घर में सेंध लगाई और ट्रंक में रखे सोने व चांदी के गहनों सहित नकदी चुराकर ले गए।

    शिमला, जागरण संवाददाता। शिमला जिला में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरी का ताजा मामला ढली थाना के तहत पड़ने वाले नेहरा गांव में पेश आया है। शातिरों ने दिन दिहाड़े घर में सेंध लगाई और कमरे के अंदर ट्रंक में रखे सोने व चांदी के गहनों सहित नकदी चुराकर ले गए। पुलिस को दी शिकायत में दिवान चंद पुत्र स्व. इंद्र सिंह गांव नेहरा डाकघर कोटी तहसील जुन्गा ने कहा कि बीते रोज वह अपने परिवार के साथ खेतों में काम करने के लिए गया हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    70 हजार रुपये नकदी ले उड़े चोर

    शाम 4 बजे के करीब वह वापिस लौटे। इस दौरान घर के दरवाजें खुले थे। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखे तीन ट्रंक के ताले तोड़े गए थे, इसमें 70 हजार रुपये नकदी थी। वह गायब था। इसके अलावा 2 सोने की अंगूठी, सोने की चेन, सोने का मंगलसूत्र, दो सोने के टॉपस, चांदी की ज्वैली सब शातिर चुराकर ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चूंकि घटना गांव में पेश आई है इसलिए वहां आसपास सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। बहरहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस संबंध में पूछताछ भी की है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही शातिरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    शिमला में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं

    राजधानी शिमला में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। संजौली, टालैंड, ढली, समरहिल, जाखू सहित शहर के कई क्षेत्रों में बीते दिनों चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। शातिर चोरी को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं। अभी तक कई केस को पुलिस सुलझा नहीं पाई है। हालांकि कुछ मामलों में पुलिस ने शातिरों को दबोच कर रिकवरी भी की है। लेकिन कई मामले अभी भी ठंडे बस्ते में है। घरों में चोरियों के अलावा गाड़ी व बाइक भी चोरी हो रहे हैं।

    सतर्क रहने की सलाह

    पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में सीसीटीवी लगाएं। जब घर से कहीं काम के सिलसिले में बाहर जाए तो अपने पड़ोसी या फिर रिश्तेदारों को इसकी सूचना दे दें। घरों में नगदी व ज्वैलरी न रखें। यदि किसी को अपने मौहल्ले व कालौनी में कोई संदिग्ध घूमता दिखाई देता है तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें।

    ये भी पढ़ें: ठियोग में टैक्‍सी चालक ने नाबालिग को नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्‍कर्म

    comedy show banner
    comedy show banner