Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana CM Oath: तेलंगाना में शपथ ग्रहण समारोह आज, सीएम सुक्खू लेंगे हिस्सा;आज होंगे हैदराबाद के लिए रवाना

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    Telangana CM Oath नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिरकत करेंगे। तेलंगाना से दिल्ली आकर वह कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रीय नेताओं को प्रदेश सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने के समारोह का न्योता देंगे। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में सभी तैयारियों के लिए मंत्री जगत सिंह नेगी को जिम्मेदारी दी गई है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। तेलंगाना से दिल्ली आकर वह कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार दोपहर शिमला से दिल्ली पहुंचे। यहां से वीरवार को तेलंगाना के हैदराबाद रवाना होंगे। यहां कांग्रेस के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। तेलंगाना से दिल्ली आकर वह कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रीय नेताओं को प्रदेश सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने के समारोह का न्योता देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली जाने से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी केंद्रीय नेताओं को न्यौता नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में सभी तैयारियों के लिए मंत्री जगत सिंह नेगी को जिम्मेदारी दी गई है। इस मौके पर सरकार अपनी बुकलेट प्रकाशित कर रही है, जिसमें सरकार ने एक साल के बड़े कदम की जानकारी दी जाएगी। राजस्व जुटाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक साल में कई अहम निर्णय लिए हैं। नियम व कानून बदलकर प्रदेश के लिए संसाधन जुटाने का काम किया गया है।

    छोटी-छोटी बातों को यूं ही बढ़ाया जा रहा

    प्रतिभा सिंह से जश्र के कार्यक्रम को लेकर कोई बात नहीं किए जाने पर सीएम ने कहा कि छोटी-छोटी बातों को यूं ही बढ़ाया जा रहा है। वह प्रतिभा सिंह के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। संगठन उनके लिए सर्वोपरी है। प्रतिभा सिंह ने वीरवार को बैठक बुलाई है।

    यह भी पढ़ें- Weather News: गुलाबी ठंड अब खत्म, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाएं तैयार; पहाड़ों पर 11 से 13 दिसंबर के बीच होगी अच्छी बर्फबारी

    यह भी पढ़ें- US: यूक्रेन को अमेरिका का सहयोग, राष्ट्रपति बाइडन करेंगे 175 मिलियन डॉलर देने की घोषणा

    comedy show banner
    comedy show banner