हिमाचल के सिरमौर में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में एक सरकारी स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में एक शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष कोहली ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की। आरोपी शिक्षक राकेश कुमार भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता थे जिन पर छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप थे। जांच में आरोप सही पाए जाने पर यह सख्त कार्रवाई की गई।

राज्य ब्यूरो, शिमला। सिरमौर जिला के पावंटा साहिब स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बालिका) में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित शिक्षक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग आशीष कोहली की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
छात्राओं से छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोपों की गहन जांच की गई। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। आरोपित शिक्षक राकेश कुमार भौतिक विज्ञान का प्रवक्ता था। आरोपित प्रवक्ता वर्तमान में सोलन जिले के देवठी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तैनात है।
प्रवक्ता पर छात्राओं के साथ यौन रूप से अनुचित व्यवहार करने का आरोप पर 9 मई 2023 को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था। प्रवक्ता को उस दौरान गिरफ्तार करने और कुछ दिन न्यायिक हिरासत में रखने बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
अब शिक्षा विभाग ने विभागीय जांच पूरी करने के बाद आरोपों को पुष्ट पाया है। प्रवक्ता अपने बचाव में ठोस सबूत या गवाह पेश करने में विफल रहा। ऐसे में स्कूल शिक्षा निदेशालय ने कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवक्ता को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।