Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: 10 हजार सरकारी पदों को भरने में जुटी सुक्खू सरकार, आज सचिवालय में होगी बैठक; आपदा पर भी चर्चा

    Himachal Pradesh News सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में वीरवार को सचिवालय में दोपहर बारह बजे से दो बजे तक मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल बैठक में 18 सितंंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र में लाए जाने संशोधन विधयकों पर चर्चा होगी। प्रदेश में मानसून की भारी वर्षा के कारण आई प्राकृतिक को लेकर बैठक में चर्चा होगी।

    By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Thu, 14 Sep 2023 04:08 AM (IST)
    Hero Image
    Himachal: 10 हजार सरकारी पदों को भरने में जुटी सूक्खू सरकार, आज सचिवालय में होगी बैठक

    शिमला, जेएनएन। सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में वीरवार को सचिवालय में दोपहर बारह बजे से दो बजे तक मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित है।

    मंत्रिमंडल बैठक में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भंग करने के बाद नई भर्ती एजेंसी के गठन को मंजूरी दिए जाने का विषय भी चर्चा के लिए आ सकता है, ताकि आने वाले समय में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सके। वर्तमान सरकार ने 10 हजार पदों को भरने की बात कही है, जिसके लिए नई भर्ती एजेंसी या आयोग का गठित होना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangra News: कांगड़ा में ड्राइविंग टेस्ट के लिए ऑनलाइन स्लॉट करें बुक, एसडीएम सोमिल गौतम ने दी अहम जानकारी

    इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल बैठक में 18 सितंंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र में लाए जाने संशोधन विधयकों पर चर्चा होगी। प्रदेश में मानसून की भारी वर्षा के कारण आई प्राकृतिक को लेकर बैठक में चर्चा होगी।

    विभिन्न विभागों से आए प्रस्तावों और मुख्यमंत्री की तरफ से बजट में की गई घोषणाओं पर भी मुहर लग सकती है। बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने की भी मंजूरी मिल सकती है।