Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भरमौर, पांगी, रोहतांग और केलंग में बर्फबारी

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 16 Nov 2017 09:36 AM (IST)

    मौसम विभाग के अनुसार 19 नवंबर तक प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है।

    भरमौर, पांगी, रोहतांग और केलंग में बर्फबारी

    शिमला, राज्य ब्यूरो। उत्तरी पाकिस्तान से सक्रिय हवाओं ने हिमाचल में असर दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहे। भरमौर, पांगी, रोहतांग, केलंग समेत धर्मशाला में धौलाधार की पहाडिय़ों पर हल्का हिमपात हुआ तो बिलासपुर, चंबा, शिमला व कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    उत्तरी पाकिस्तान से सक्रिय हवाओं के प्रदेश में प्रवेश बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश  भी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 19 नवंबर तक प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। 20 और 21 नवंबर को मौसम शुष्क रहेगा। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं आया है। बुधवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान बरठीं में 28.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान कल्पा में -0.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

     

    बुधवार को चंबा जिले में भरमौर व पांगी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि सलूणी और डलहौजी में हल्की बारिश हुई। कुल्लू व लाहुल-स्पीति जिले में रोहतांग समेत ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई। कांगड़ा जिला में धौलाधार की पहाडिय़ों पर बर्फबारी के साथ निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। इससे समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है।

     

      

    देश व विदेश के पर्यटकों के लिए बंद हुआ रोहतांग

    रोहतांग दर्रा देश व विदेश के पर्यटकों के लिए बुधवार को बंद हो गया। प्रशासन ने बुधवार से परमिट देने भी बंद कर दिए। अब कोई भी वाहन गुलाबा बैरियर से आगे नहीं जा सकेगा। जिन पर्यटकों ने वीरवार के लिए ऑनलाइन परमिट लिए हैं वे भी मौसम को देखते हुए गुलाबा से आगे नहीं जा सकेंगे। एनजीटी के आदेशानुसार सरकार ने रोहतांग दर्रे के लिए इलेक्ट्रिक बसों की भी व्यवस्था की है, अब ये बसें भी अगले साल दर्रे के बहाल होने के बाद ही रोहतांग का रुख कर सकेंगी। एसडीएम मनाली एचआर बैरवा ने बताया कि ऑनलाइन परमिट प्रक्रिया को बुधवार से बंद कर दिया गया है। रोहतांग दर्रा पैदल पार करने वालों

    की मदद को लाहुल-स्पीति प्रशासन ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान की मदद से मढ़ी व कोकसर में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित कर दी है। 

     

     यह भी पढ़ें: हिमाचल में पांच दिन में तीन डिग्री लुढ़केगा तापमान