Himachal Weather: हिमपात के बाद आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना, हिमाचल के इन जिलों के लोग रहें सावधान
हिमाचल प्रदेश (Himachal Weather Update) में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश (Himachal Weather News) में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी हुई है। बर्फबारी की वजह से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी गई है। मौसम में आए बदलाव से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Weather) में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते ही पहाड़ों पर हल्का हिमपात (Himachal Weather News) हुआ है। इससे अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
गर्मी से लोगों को मिली राहत
पर्यटन नगरी मनाली (Himachal Weather Update) में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि लाहुल स्पीति की ऊंची चोटियों सहित कुंजम, शिंकुला व बारालाचा दर्रों पर हल्का हिमपात हुआ।
यह भी पढ़ें- UP Weather Today: यूपी में बदला मौसम का मिजाज बदला, कहीं तेज धूप तो कहीं हो रही वर्षा; पढ़िए IMD का ताजा अपडेट
हिमपात होने की जानकारी मिलते ही पर्यटकों ने लाहुल घाटी का रुख कर लिया। मौसम में आए बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ 11 अप्रैल तक रहेगा।
तूफान और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी
इस दौरान चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और लाहुल स्पीति के कुछ स्थानों पर वर्षा (Himachal Rain) की संभावना है। जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात का अनुमान है। यहां तूफान व बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
चार दिन तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय रहेगा। इससे आठ जिलों में वर्षा हो सकती है। 11 अप्रैल को ज्यादातर स्थानों पर वर्षा (Himachal Rain) हो सकती है। 12 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ेगा और अधिक ऊंचे क्षेत्रों में ही इस दिन वर्षा हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।