Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में बर्फबारी से 134 सड़कें अभी भी बंद, लाहौल-स्पीति में ताबो रहा सबसे ठंडा; अब बारिश भी बढ़ाएगी परेशानी

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Thu, 26 Dec 2024 07:00 AM (IST)

    Himachal Snowfall Latest Update हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से 134 सड़कें अभी भी बंद है और निंरतर ऊपरी इलाकों में हिमपात हो रहा है। इस बर्फबारी के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 134 सड़कें बंद कर दी गईं हैं। शिमला जिले में तकरीबन 77 सड़कें कुल्लू में 25 लाहौल और स्पीति में 36 और मंडी में 14 सड़कें बंद हैं।

    Hero Image
    हिमाचल में ऊपरी इलाकों में जमकर पड़ रही बर्फ (एजेंसी फोटो)

    पीटीआई, शिमला। हिमाचल में बर्फबारी का क्रम जारी है। प्रदेश में कई जिलों में बर्फबारी के बाद तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 134 सड़कें बंद कर दी गईं हैं। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में कोकसर में 5.6 सेमी बर्फबारी हुई, जिसके बाद न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आई और लोग कड़ाके की ठंड की वजह से ठिठुरते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद खदराला और शिलारू में 5 सेमी, पूह में 2 सेमी, सांगला में 1.2 सेमी और केलोंग, गोंडला और जोत में 1 सेमी बर्फबारी हुई। लाहौल और स्पीति जिले का ताबो हिमाचल प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा।

    यहां रात का तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि ऊना दिन में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन राष्ट्रीय राजमार्गों, अटारी और लेह, कुल्लू जिले में सांज से औट, किन्नौर जिले में खाब संगम और लाहौल और स्पीति जिले में ग्रामफू सहित कुल 134 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं।

    शिमला में 77 सड़कें बंद

    राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, शिमला जिले में अधिकतम 77 सड़कें, कुल्लू में 25, लाहौल और स्पीति में 36 और मंडी में 14 सड़कें बंद हैं। इसके अतिरिक्त, 65 ट्रांसफार्मर बाधित हो गए, जिससे राज्य भर में कुछ स्थानों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई।

    मौसम कार्यालय ने अनुसार, भुंतर में 9.7 मिमी, रामपुर में 9.4 मिमी, शिमला में 8.4 मिमी, बजौरा में 8 मिमी, सियोबाग में 7.2 मिमी, मनाली में 7 मिमी, गोहर में 6 मिमी, मंडी में 5.4 मिमी और जुब्बड़हट्टी में 3.8 मिमी बारिश हुई।

    शिमला में हो सकती है बारिश

    मौसम कार्यालय ने शुक्रवार और शनिवार को राज्य के कुछ हिस्सों, खासकर शिमला में छिटपुट स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है।

    मौसम विभाग ने बताया कि मंडी, मनाली, चंबा, ऊना, हमीरपुर और सुंदरनगर में तीव्र शीतलहर जारी रही, जबकि सुंदरनगर और मंडी में घना और मध्यम कोहरा छाया रहा।

    मौसम विभाग ने बुधवार को बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भीषण ठंड के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। गुरुवार और रविवार को मंडी में भाखड़ा बांध जलाशय क्षेत्र और बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में घने कोहरे के लिए 'यलो' चेतावनी जारी की है। 

    यह भी पढ़ें- कहीं खिले चेहरे तो कहीं बढ़ी मुसीबत... हिमाचल में जमकर बरस रही 'चांदी', बर्फबारी में जाने से पहले ये Points नोट कर लें