Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Shimla News: बारिश से हिमाचल में हुए नुकसान का जायजा लेंगे जेपी नड्डा, बचाव कार्यों को लेकर करेंगे चर्चा

    By Himani SharmaEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sat, 19 Aug 2023 01:24 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान का कल यानि रविवार को जायजा लेंगे। वे यहां भारी बारिश बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण हुए जान-माल के नुकसान ...और पढ़ें

    बारिश से हिमाचल में हुए नुकसान का जायजा लेंगे जेपी नड्डा, बचाव कार्यों को लेकर करेंगे चर्चा (फाइल फोटो)

    शिमला, जागरण संवाददाता: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने बताया की भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल 20 अगस्त 2023, रविवार को भारी बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश में हुए भारी नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे इस प्राकृतिक त्रासदी में दिवंगत लोगों के परिवारजनों के साथ मुलाकात भी करेंगे। वे समरहिल, शिमला में भारी बारिश के कारण हुए ध्वस्त प्राचीन शिव मंदिर स्थल का अवलोकन करने भी जायेंगे और शिमला एवं बिलासपुर में स्थानीय प्रशासन के साथ राहत, बचाव एवं पुनर्वास कार्यों पर चर्चा भी करेंगे।

    कल प्रातः 09:00 बजे पहुंचेंगे पांवटा साहिब

    बिंदल ने बताया की नड्डा कल प्रातः 09:00 बजे पांवटा साहिब (सिरमौर) पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे सड़क मार्ग द्वारा प्रातः 09:35 बजे गांव सिरमौरी ताल एवं कच्ची ढांग पहुंचेंगे जहां वे सिरमौरी ताल क्षेत्र में बादल फटने से उत्पन्न हुई स्थिति का जायजा लेंगे तथा इस हादसे में दिवंगत 5 सदस्यों के परिवारजनों से मुलाकात भी करेंगे।

    प्राचीन शिव मंदिर स्थल का लेंगे जायजा

    राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वाह्न 11:20 बजे शिमला के शिवबावडी, समरहिल पहुंचेंगे जहां वे भारी बारिश से तबाह हुए प्राचीन शिव मंदिर स्थल का जायजा लेंगे। ज्ञात हो कि इस हादसे में अब तक 16 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। राहत और बचाव कार्य अब तक चल रहा है। इसके पश्चात् वे कृष्णानगर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुए मकानों का अवलोकन शिमला बाईपास से करेंगे।

    स्थानीय प्रशासन के साथ करेंगे चर्चा

    नड्डा दोपहर 01:00 बजे शिमला के होटल पीटरहॉफ में राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ चर्चा करेंगे। अपराह्न 3:15 भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्किट हाउस, बिलासपुर पहुंचेंगे। वे यहां भारी बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण हुए जान-माल के नुकसान से पीड़ित शोक संतप्त परिवारों के साथ मुलाकात करेंगे और स्थानीय प्रशासन से राहत, बचाव एवं पुनर्वास कार्यक्रमों को लेकर चर्चा करेंगे।