Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla News: 70 लाख के पार हुआ बिजली बिल, स्ट्रीट लाइटों को लेकर परेशानी में शिमला नगर निगम

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 05:27 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के शिमला में नगर निगम प्रशासन के लिए अब स्ट्रीट लाइटों का बिल एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रहा है। इन स्ट्रीट लाइटों का बिल जो कभी 10 से ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्ट्रीट लाइटों को लेकर परेशानी में शिमला नगर निगम।

    जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी में नगर निगम प्रशासन के लिए अब स्ट्रीट लाइटों का बिल भी भारी पड़ने लगा है। स्ट्रीट लाइट का सालाना बिजली बिल ही 60 से 70 लाख के आंकड़े को पार कर रहा है। शहर में एक समय 6000 स्ट्रीट लाइट होती थी लेकिन अब विभिन्न स्कीमों के तहत लगी स्ट्रीट लाइट की संख्या 16000 के आंकड़े को पार कर गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्ट्रीट लाइटों का ज्यादा भुगतान बन सकता चुनौती

    इन स्ट्रीट लाइटों का बिल जो कभी 10 से 20 लाख रुपये साल का रहता था, वो 60 से 70 लाख तक पहुंच गया है। इसका भुगतान करना नगर निगम के लिए भी एक चुनौती बन सकता है। बिजली बिल के साथ ही नगर निगम के लिए इन सभी स्ट्रीट लाइटों का रखरखाव और मरम्मत भी एक बड़ी चुनौती बनती नजर आ रहा है। सभी स्ट्रीट लाइटों को एक समय बाद बदलना पड़ता है।

    ये भी पढ़ें: Shimla News: चार दिनों के दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, तैयारियों को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था; ये रहेगा कार्यक्रम

    उस समय के लिए भी निगम को पहले से ही बजट की व्यवस्था करनी होगी। इसके लिए निगम प्रशासन ने अपने स्तर पर कसरत शुरू की है, लेकिन बजट के आभाव के चलते इनका रखरखाव करना भी मुश्किल हो सकता है।

    सर्दियों में स्ट्रीट लाइटों ने किया था परेशान

    राजधानी शिमला में एक समय स्ट्रीट लाइट सर्दियों के दौरान काफी खराब रहती थी। अब नगर निगम प्रशासन ने पहले इस काम को देख रही का करार खत्म कर नई कंपनी को दे दिया है। नई कंपनी के साथ करार किया है। अब इसमें सुधार होना तो शुरू हुआ है लेकिन इसके रखरखाव के लिए आवश्यक बजट निगम प्रशासन के लिए सिरदर्द आने वाले समय में के लिए बन सकता है।

    नगर निगम के आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने माना कि शहर में 16000 से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें हो चुकी हैं। इसके बिल में भी भारी बढ़ोतरी हो गई है। शहर के लोगों को बेहतर स्ट्रीट लाइट की सुविधा मिल सके। इसलिए निगम की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें: Rohtang Pass: 15 मई से रोहतांग दर्रे की वादियां निहार सकेंगे पर्यटक, तेजी से काम में जुटा बीआरओ