Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla News: चार दिनों के दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, तैयारियों को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था; ये रहेगा कार्यक्रम

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 04:33 PM (IST)

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु चार दिनों के लिए शिमला दौरे पर आने वाली हैं। वो 4 से 8 मई तक शहर में रहेंगी। इस दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के कार्यक्रम के चलते शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी। दौरे के दौरान राष्ट्रपति शिमला में द रिट्रीट में रुकेंगी।

    Hero Image
    चार दिनों के दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, तैयारियों को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।

    जागरण संवाददाता, शिमला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 से 8 मई तक शिमला दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान वह शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास दी रिट्रीट में रुकेंगी। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि राष्ट्रपति 4 मई को दिल्ली से शिमला पहुंचेगी और अपने आधिकारिक निवास स्थान द रिट्रीट में रुकेंगी। 5 मई को राष्ट्रपति कैचमेंट एरिया का दौरा करेगी। उन्होंने बताया कि 6 मई को वह जिला कांगड़ा के दौरे पर रहेंगी और शाम को शिमला वापस आएंगी। 7 मई को राष्ट्रपति संकट मोचन मंदिर और तारा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेगी और शाम को माल रोड पर भ्रमण करेंगी।

    इसके पश्चात वह ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक संध्या का आनंद लेंगी और उसके बाद राजभवन में रात्रि भोज का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति 8 मई को सुबह शिमला से वापिस दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

    सड़कों, तारों की हालत सुधारने के निर्देश

    लोक निर्माण विभाग को हवाई अड्डा से द रिट्रीट तक संकट मोचन मंदिर व तारा देवी मंदिर के लिए जाने वाले मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने इन मार्गों पर बिजली की तारों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम शिमला, साडा और वन विभाग को दी रिट्रीट और आसपास के क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने एसजेपीएनएल को दी रिट्रीट के लिए पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा प्रतिदिन जल भण्डारण स्त्रोत के टीडीएस मात्रा की जांच करने के भी निर्देश दिए।

    ये भी पढ़ें: Himachal News: टांडा में पहली बार हुई ट्रिपल वाल्व हार्ट सर्जरी, डॉक्टरों ने 55 साल की महिला को दिया नया जीवनदान

    आम लोगों को बंद रहेगा रिट्रीट

    अनुपम कश्यप ने अग्निशमन विभाग को दी रिट्रीट और अन्य स्थानों का फायर ऑडिट करने और शिमला के अतिरिक्त ठियोग में अग्निशमन के पुख्ता इंतजाम तैयार रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से समय रहते निपटा जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी अपने पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

    शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर होगी रोक , सीसीटीवी से रहेगी नजर

    राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के दौरान शहर में भारी वाहनों की आवाजाही को बंद रखने के भी निर्देश दिए ताकि यातायात बाधित होने की कोई संभावना न रहे। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर शिमला में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों की विभिन्न स्थानों पर तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त शिमला के विभिन्न स्थानों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी। राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के दौरान दी रिट्रीट आम जनता व पर्यटकों के लिए बंद रहेगा।

    ये भी पढ़ें: Mandi News: व्यवस्था हारी लेकिन पत्नी का हौसला नहीं, दिव्यांग पति को गोद में उठाकर पेशी के लिए पहुंची महिला