Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    संजौली मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराने का काम शुरू, छत से टीन की शेड उखाड़ रहे मजदूर

    Updated: Mon, 21 Oct 2024 12:57 PM (IST)

    शिमला के संजौली में स्थित मस्जिद (Sanjauli Masjid Controversy) के अवैध हिस्से को गिराने का काम शुरू हो गया है। मजदूर छत से टीन की शेड उखाड़ रहे हैं। मस्जिद कमेटी का कहना है कि फंड्स की कमी के कारण काम पूरा होने में तीन से चार महीने का समय लग सकता है। बता दें कि संजौली अवैध मस्जिद को लेकर काफी ज्यादा विवाद हुआ था।

    Hero Image
    संजौली मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराने का काम शुरू हो चुका है।

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के संजौली में स्थित अवैध मस्जिद (Sanjauli Masjid Controversy) को लेकर काफी ज्यादा विवाद देखने को मिला। हालांकि, अब मस्जिद कमेटी ने मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की शुरुआत कर दी है।

    मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने के लिए मजदूर बुलाए गए हैं। मजदूरों ने छत से टीन शेड उखाड़ना शुरू कर दिया है। मस्जिद कमेटी का कहना है कि मस्जिद गिराने के लिए फंड्स की कमी है इसलिए काम पूरा होने में समय लग सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुआ काम 

    शिमला के संजौली में मस्जिद (Sanjauli Masjid Controversy) का अवैध हिस्सा तोड़ने का काम शुरू हो गया है। हाईकोर्ट ने मस्जिद की तीन मंजिलों को गिराने के आदेश दिए है। सोमवार को कोर्ट के आदेश के बाद मस्जिद कमेटी ने तीन मंजिलें तोड़ने के काम में मजदूर लगा दिए हैं।

    इससे पहले हाईकोर्ट ने आज नगर निगम आयुक्त को आदेश दिए कि मामला आठ सप्ताह में निपटाएं। साथ ही स्थानीय लोगों को पार्टी बनाने का आग्रह भी स्वीकार कर लिया।

    'फंड्स की कमी की वजह से लग सकता है समय'

    स्थानीय लोगों ने मामले का जल्द निपटारा और आयुक्त कोर्ट के फैसले पर अमल के आदेश जारी करने के लिए याचिका दायर की थी। नगर निगम आयुक्त के कोर्ट ने पांच अक्टूबर को मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड के आवेदन पर मस्जिद (sanjauli mosque controversy) की तीन अवैध मंजिलें गिराने की अनुमति दी थी।

    यह भी पढ़ें- क्या है संजौली मस्जिद विवाद? सदन से लेकर हैदराबाद तक गूंजी जिसकी आवाज; सिलसिलेवार तरीके से पढ़ें अब तक का घटनाक्रम

    मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष लतीफ मोहम्मद की देखरेख में मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराने का काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक फंड की मैनेजमेंट नहीं हुई और काम करने के लिए काफी फंड की जरूरत है इसलिए इसमें तीन से चार महीने का समय लग सकता है।

    उन्होंने कहा कि मजदूरों की व्यवस्था भी की जा रही है। मस्जिद कमेटी ने वक्फ बोर्ड से अनुमति मांगी थी। बोर्ड की अनुमति आने के बाद अब इस काम को शुरू किया गया है।

    संजौली अवैध मस्जिद को लेकर खूब हुआ विवाद

    संजौली में अवैध रूप से बनी मस्जिद (Himachal Masjid Vivad) को लेकर काफी ज्यादा विवाद देखने को मिला है। हिंदू संगठनों ने इस मस्जिद को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विवाद इतना बढ़ा की इसकी गूंज सदन तक पहुंच गई थी।

    संजौली मस्जिद विवाद को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवेसी ने हिमाचल सरकार पर हमला बोला था। हालांकि, तमाम विवादों के बाद अब मस्जिद कमेटी ने वक्फ बोर्ड से अनुमति लेकर अवैध हिस्से को गिराने का काम शुरू कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- Mosque Controversy: पंचायत में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं, फिर क्यों बना मस्जिद? हिमाचल में एक और मस्जिद को लेकर घमासान