Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla Landslide: शिमला में हुए भारी भूस्खलन से मलबे में दब गई पांच गाड़ियां, तस्वीरों में देखिए तबाही

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:45 AM (IST)

    Shimla Landslide शिमला में भारी बारिश से विकासनगर में भूस्खलन हुआ जिससे कई वाहन दब गए और मार्ग बाधित हो गया। जिला प्रशासन मलबा हटाने में जुटा है पर लगातार बारिश से मुश्किलें आ रही हैं। सेब सीजन भी प्रभावित हुआ है क्योंकि सड़कों के बंद होने से ढुलाई में दिक्कतें आ रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है

    Hero Image
    शिमला शहर के विकासनगर में भूस्खलन के कारण दबी गाड़ियां। जागरण

    जागरण संवाददाता, शिमला। Shimla Landslide, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में लगातार हो रही बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। शनिवार रात से जारी झमाझम बारिश के कारण विकासनगर स्थित काली माता मंदिर के पास भारी भूस्खलन हुआ। इस दौरान यहां खड़े वाहन मलबे की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 4 से 5 गाड़ियों के दबने की आशंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद विकासनगर का यह मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है और दोनों ओर से यातायात बाधित हो गया है। गनीमत रही कि इस मलबे की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया। 

    शिमला शहर की सड़कों पर सफर जोखिम भरा

    भारी बारिश के कारण न केवल विकासनगर, बल्कि शहर के अन्य हिस्सों में भी भूस्खलन और पेड़ गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे सड़कों पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है। जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने के कार्य में जुट गई हैं, लेकिन लगातार हो रही बरसात राहत कार्यों में बाधा डाल रही है।

    मलबे में दबे वाहनों को निकालने का प्रयास जारी

    स्थानीय लोग भी चिंतित हैं कि यदि बरसात का यही सिलसिला जारी रहा तो हालात और गंभीर हो सकते हैं। फिलहाल विकासनगर क्षेत्र में मार्ग खोलने और मलबे में दबे वाहनों को निकालने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

    भूस्खलन से बंद सड़कों के कारण सेब सीजन भी प्रभावित

    बरसात का असर सेब सीजन पर भी गहराई से पड़ा है। बागवानों का कहना है कि खेतों और बगीचों में पानी भरने के कारण सेब तुड़ाई रुक गई है। सेब समय पर मंडियों तक न पहुंचने से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का डर सता रहा है। बारिश और भूस्खलन की वजह से कई ग्रामीण सड़कों का संपर्क भी टूट गया है, जिससे सेब की ढुलाई में दिक्कतें और बढ़ गई हैं।

    यह भी पढ़ें- Kangra Airport Landslide: भूस्खलन से कांगड़ा हवाई अड्डे को खतरा, रनवे के साथ लगती दीवार के पिल्लर गिरे

    24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट

    प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान भूस्खलन संभावित इलाकों में अनावश्यक आवाजाही से बचें। साथ ही, नदी-नालों और ढलानदार क्षेत्रों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है। डीसी कार्यालय से जारी चेतावनी में कहा गया है कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही खतरे को बढ़ा सकती है।

    यह भी पढ़ें- Manimahesh Yatra: 30 साल बाद डल झील से चंबा तक फिर वही तबाही, 10 हजार लोग फंसे हैं यात्रा मार्ग पर, सड़कें व पुल बहे