Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGMC शिमला प्रकरण: 'डॉक्टर ने ऑक्सीजन सप्लाई रोक किया हत्या का प्रयास', मंत्री और SP से मिले लोग बोले- पुलिस FIR में धारा बदले

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Tue, 23 Dec 2025 01:46 PM (IST)

    Shimla IGMC, शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में एक डॉक्टर पर ऑक्सीजन सप्लाई बाधित कर हत्या के प्रयास का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर लोगों ने मंत्री और एस ...और पढ़ें

    Hero Image

    हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल व एसपी शिमला से मिलते मरीज के स्वजन। जागरण

    जागरण संवाददाता, शिमला। Shimla IGMC, आईजीएमसी शिमला में डॉक्टर और मरीज के बीच में हुई लड़ाई का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले में शिमला के पुलिस अधिकारियों को बुलाया है। मुख्यमंत्री के शिमला आने के बाद अधिकारियों के साथ इस मसले पर बैठक की जानी प्रस्तावित है।

    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल के अधिकारियों को इस मामले के सभी पहलुओं की पूरी गहराई से जांच का आदेश दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मामला बेहद संवेदनशील है व आरोपित डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    अभी तक इस मामले में डॉक्टर का पक्ष नहीं आया है। डॉक्टर का पक्ष आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्वास्थ्य सचिव भी इस दिशा में काम कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौपाल के विधायक स्वास्थ्य मंत्री से मिले

    चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की और उन्हें इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले में डॉक्टर को बर्खास्त किया जाना चाहिए।

    डॉक्टर के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धारा लगाई जाए

    पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ जो धारा लगाई है, उसे हत्या के प्रयास की धारा में बदला जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से डॉक्टर ने हमला किया है वह एक हत्या का प्रयास था। 

    मरीज के स्वजन एसपी से मिले

    वहीं, स्थानीय लोगों और पीड़ित के स्वजन ने शिमला जिला के एसपी को भी एक ज्ञापन सौंपा है, इसमें डॉक्टर खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने भी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। 

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: IGMC शिमला में डॉक्टर और मरीज के बीच चले लात-घूंसे, 16 सेकंड के वीडियो ने हिलाया सिस्टम

    मरीज की आक्सीजन सप्लाई बाधित करने का प्रयास किया

    लोगों का कहना है कि मरीज को ऑक्सीजन लगी हुई थी, डॉक्टर ने इसकी सप्लाई बाधित करने का प्रयास किया। जानलेवा मारपीट के साथ साक्ष्य मिटाने का भी प्रयास किया गया। वहां मौजूद अन्य डॉक्टरों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाए।

    यह भी पढ़ें: शिमला IGMC प्रकरण में बढ़ी डॉक्टर की मुश्किल, पुलिस ने दर्ज की FIR, अनुशासनात्मक कमेटी की रिपोर्ट के बाद क्या होगा?