Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल: IGMC शिमला में डॉक्टर और मरीज के बीच चले लात-घूंसे, 16 सेकंड के वीडियो ने हिलाया सिस्टम; CM ने लिया संज्ञान

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Mon, 22 Dec 2025 03:09 PM (IST)

    IGMC Shimla, शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है। बहस के बाद मरीज ने डॉक्टर पर लातें बरसाईं, जिसके जवाब ...और पढ़ें

    Hero Image

    आईजीएमसी शिमला में डॉक्टर और मरीज के बीच हाथापाई हो गई।

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में मरीज और डॉक्टर के बीच जमकर हाथापाई हुई है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आईजीएमसी शिमला में उपचार के लिए आए मरीज और डॉक्टर के बीच बहस हो गई व दोनों में जमकर हाथापाई हुई। 

    बेड पर लेटे हुए मरीज ने डॉक्टर पर लातें बरसाईं, वहीं डॉक्टर ने भी मरीज पर घूंसे बरसाना शुरू कर दिए। डॉक्टर ने बेड पर ही मरीज की बुरी तरह से पिटाई कर दी। 

    पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल

    इस पूरे प्रकरण का किसी ने वीडियो बना लिया है। इस दौरान आसपास मौजूद लोग बीच बचाव करने का प्रयास करते दिखे, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें भी फटकार लगा दी। अब यह पूरा वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो ने हिलाया सिस्टम

    16 सेकंड के वीडियो ने पूरे सिस्टम को हिला दिया है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में यह घटना हुई है। वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए हैं।

    अस्पताल प्रबंधन ने शुरू की जांच

    आइजीएमसी अस्पताल प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में कौन कितना दोषी है, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा। 

    आखिर क्यों हुआ विवाद

    मरीज के साथ आए परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे एंडीस्कोपी करवाने के लिए आए थे। बेड पर लेटने को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि डॉक्टर ने मरीज के साथ बदतमीजी की। इस पर मरीज ने कहा कि क्या वह घर पर भी ऐसे ही बात करते हैं तो डॉक्टर ने उस पर हमला कर दिया।

    अब मरीज के स्वजन माफी मांगने और डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग पर अड़ गए हैं। यदि अस्पताल प्रबंधन ने ऐसा न किया तो वे आंदोलन करेंगे। 

    क्या कहते हैं एमएस

    अस्पताल के एमएस डॉ. राहुल राव का कहना है कि प्रीमिलरी इंक्वायरी का आदेश दे दिया है। रिपोर्ट आने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

    सीएम ने लिया संज्ञान

    मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने भी मामले में संज्ञान लिया है व अस्पताल प्रबंधन को जांच का आदेश दिया है। 

    मरीज के स्वजन पहुंचे पुलिस के पास

    वहीं, मरीज के परिवार के सदस्यों ने पुलिस थाना में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत सौंप दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

    यह भी पढ़ें: हिमाचल में 2 दिन की हड़ताल पर जाएंगे एंबुलेंस कर्मचारी, सरकार ने लागू किया एस्मा; उल्लंघन पर क्या कार्रवाई होगी? 

    यह भी पढ़ें: मनाली में देह व्यापार, पुलिस ने आधी रात 3 महिलाओं सहित दलाल पकड़ा; गिरोह में कितने लोग?