शिमला में दीवाली पर अवैध शराब का कारोबार, पुलिस ने 243 बॉक्स सहित तीन लोग पकड़े
शिमला पुलिस ने दिवाली के मौके पर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 243 पेटी शराब जब्त की है। तीन अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और लोगों से अवैध शराब की बिक्री की जानकारी देने की अपील की है।

शिमला में पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी है। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवादाता, शिमला। दीवाली पर्व के दौरान अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। तीन मामलों में पुलिस ने 243 पेटी शराब बरामद की है। इसमें देसी अंग्रेजी दोनों तरह की शराब शामिल है।
पुलिस थाना चिड़गांव के अंतर्गत तीन अलग-अलग मामलों में भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने तीनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
टिक्करी क्षेत्र में गश्त के दौरान की कार्रवाई
पहले मामले में पुलिस टीम टिक्करी में गश्त पर थी, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि तांगनू क्षेत्र में अवैध शराब रखी गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और आरोपित 45 वर्षीय राजीव सिंह निवासी तांगनू, तहसील चिड़गांव, जिला शिमला के कब्जे से देसी शराब 5 बॉक्स (59 बोतलें) तथा बीयर के 9 बॉक्स (108 बोतलें) बरामद कीं।
धामवाड़ी में भी पकड़ी खेप
दूसरे मामले में शनिवार रात लगभग 8:30 बजे धामवाड़ी क्षेत्र में गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस ने छापा मारा और आरोपित 50 वर्षीय शेर सिंह निवासी गांव घरटून, डाकघर पेखा, तहसील चिड़गांव के कब्जे से देसी शराब 32 बोतलें और अंग्रेजी शराब की 11 बोतलें तथा बीयर की 9 बोतलें बरामद कीं।
पेखा कैंची में शराब और बीयर पकड़ी
तीसरे मामले में रविवार को को पेखा कैंची में गश्त के दौरान 12 बोतल देसी शराब 5 और 8 बोतल बीयर आरोपी दीवान सिंह निवासी पेखा, तहसील चिड़गांव के कब्जे से बरामद कीं। तीनों मामलों में पुलिस ने आबकारी अधिनयिम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बढ़ाई गश्त
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीवाली के दौरान अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए गश्त और चेकिंग अभियान और तेज किया गया है। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी त्योहार के अवसर पर अवैध शराब बिक्री के मामले सामने आए हैं, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर कई लोगों को पकड़ा है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।