Himachal Accident: शिमला में सड़क से फिसलकर पब्बर नदी में गिरी कार, हादसे में तीन लोगों की मौत
शिमला के रोहड़ू क्षेत्र में एक दुखद घटना हुई। चिडगांव के पास पब्बर नदी में एक कार गिरने से तीन लोगों की जान चली गई और एक घायल हो गया। कार में चार लोग सवार थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण गाड़ी फिसलकर नदी में गिर गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को नदी से निकालने का काम जारी है।

जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रोहड़ू क्षेत्र के चिडगांव के अंतर्गत पब्बर नदी में एक कार गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है।
जानकारी के अनुसार, कार में चार लोग सवार थे। गौरतलब है कि हिमाचल में सुबह से ही बारिश का क्रम जारी है। आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी खराब मौसम में फिसलकर नदी में गिरी है। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त वाहन को नदी से निकाला जा रहा है।
देर रात हुआ हादसा
पुलिस थाना रोहडू के अंतर्गत मंगलवार देर रात 12 बजे के करीब एचआर 02आर 8912 ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। कार में चार युवक सवार थे, जिनमें तीन की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला, जिसका नागरिक अस्पताल, रोहडू में इलाज जारी है।
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल रोहडू पहुंचाया गया, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को पब्बर नदी से क्रेन की मदद से पुलिस की मौजूदगी में बाहर निकाला गया।
उफान पर है पब्बर नदी
गौरतलब है कि यह गाडी देर रात से ही पब्बर नदी में फंसी हुई थी। पिछले दो तीन दिन से क्षेत्र में भारी बारिश होने से पब्बर नदी उफान पर है। जिसके कारण नदी से वाहन को बाहर निकालने में दमकल कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मचारियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पडा।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवकों में विशाल ठाकुर पुत्र बलवान ठाकुर निवासी मुंछाडा, समोली, हिमांशू पुत्र सुंदर सिंह निवासी मुंछाडा, समोली एवं अभय खंडीयाण पुत्र विश्वनाथ निवासी ढाकगांव शामिल है। वहीं, घायल की पहचान हर्ष चौहान पुत्र राज कुमार दोगरी मुंछाड़ा, डाकघर समोली के रूप में हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।