Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला में कार पार्क करते अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, पूर्व सैनिक पटवारी की मौके पर मौत, भतीजी भी थी सवार

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Mon, 24 Nov 2025 11:57 AM (IST)

    शिमला के ढांडा में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बालूगंज थाना क्षेत्र में कार बैक करते समय वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। मृतक राकेश कुमार, सेना से सेवानिवृत्त होकर पटवारी के पद पर कार्यरत थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और परिवार में शोक की लहर है।

    Hero Image

    शिमला में कार दुर्घटना में पूर्व सैनिक पटवारी की मौत हो गई। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। शिमला शहर के साथ लगते ढांडा में रविवार देर रात एक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बालूगंज थाना अंतर्गत लोअर ढांडा क्षेत्र में उस समय हुआ, जब एक व्यक्ति अपनी कार घर के नजदीकखड़ी करने की कोशिश कर रहा था और वाहन बैक करते हुए अचानक बेकाबू हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार कार में उस समय उनकी भतीजी भी मौजूद थी, जिसे उन्होंने पहले उतार दिया था। इसके बाद वह कार को घर के पास पार्क करने लगे, लेकिन अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधा खाई में जा गिरी। 

    कार गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोग

    कार गिरने की आवाज सुनते ही परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल हालत में चालक को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

    सेना से सेवानिवृत्ति के बाद बतौर पटवारी कार्यरत थे राकेश

    मृतक की पहचान 48 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ पिंकू के रूप में हुई है, जो सेना से सेवानिवृत्ति के बाद शिमला में पटवारी के पद पर कार्यरत थे। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है और हादसे के कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि कार बैक करते समय नियंत्रण खो बैठी, जिसके कारण यह दर्दनाक दुर्घटना हुई।

    पत्नी व बेटा-बेटी बेहाल

    इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। राकेश के अचानक निधन से उनकी पत्नी, बेटा और बेटी रो-रोकर बेहाल हैं। 

    यह भी पढ़ें: ऊना गोलीकांड का CCTV फुटेज आया सामने, होटल के बाहर बहस और अचानक युवा नेता की छाती में लगी गोली; ...मौके पर 10 शख्स कौन? 

    सहकर्मियों व लोगों ने जताया निधन पर शोक

    सेना में वर्षों तक सेवा देने के बाद उन्होंने नागरिक जीवन में भी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियां निभाईं। स्थानीय लोगों और सहकर्मियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं।