Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla News: जिला परिषद के हड़ताली कर्मियों का वेतन होगा जारी, कटेगी स्‍ट्राइक के दिनों की सैलरी; पढ़ें पूरा मामला

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 11:02 AM (IST)

    शिमला जिला परिषद के हड़ताली कर्मियों का वेतन जारी होगा। साथ ही उनके स्‍ट्राइक के दिनों की सैलरी कटेगी। जिला परिषद के तहत सेवाएं प्रदान करने वाले करीब 4500 हड़ताली कर्मचारियों के करीब 23 दिनों तक हड़ताल पर रहने और उसके बाद हड़ताल को समाप्त किया था। कर्मियों ने वेतन को लेकर क्या किया जाए इस संबंध में लिखित में मांगा गया है।

    Hero Image
    जिला परिषद के हड़ताली कर्मियों का वेतन होगा जारी (सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। जिला परिषद के तहत सेवाएं प्रदान करने वाले हड़ताली कर्मचारियों को वेतन जारी होगा लेकिन हड़ताल के दिनों की छुट्टियां कटेगी। हालांकि अभी तक इस प्रस्ताव को सरकार को भेजा गया है जिस पर अब केवल मुहर लगनी है। जिला परिषद के तहत सेवाएं प्रदान करने वाले करीब 4500 हड़ताली कर्मचारियों के करीब 23 दिनों तक हड़ताल पर रहने और उसके बाद हड़ताल को समाप्त किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिखित में मांगा गया जवाब

    हड़ताल कर्मचारियों के वेतन को लेकर क्या किया जाए इस संबंध में लिखित में मांगा गया है। इसके लिए जिलों से पंचायती राज निदेशालय को लिखा है और इसे सरकार से निर्णय का इंतजार है। जबकि जिला परिषद के तहत सेवाएं प्रदान करने वाला जो कर्मचारी हड़ताल पर नहीं थे उन्हें वेतन जारी कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Himachal: आपदा राशि को लेकर पक्ष-विपक्ष में बढ़ी तनातनी, डिप्टी CM बोले- BJP नेताओं की वजह से नहीं मिल रहे 4950 करोड़

    जिला परिषद के तहत सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों ने विभाग में मर्जर करने की मांग को लेकर 29 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की थी और 21 अक्टूबर को हड़ताल को समाप्त करने का ऐलान किया था। 22 अक्टूबर को रविवार होने के कारण 23 अक्टूबर से कार्यभार संभाला था।

    कर्मचारियों का वेतन जिला कोषागार से नहीं होता है जारी

    वेतन कोषागार से नहीं खंड विकास कार्यालय के खाते से होता है जारी जिला परिषद के तहत सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों का वेतन जिला कोषागार से जारी नहीं होता है। खंड विकास कार्यालयों द्वारा खोले गए खाते और ग्रांट-इन-एड व मनरेगा के तहत जारी होता है। जिला परिषद के तहत पंचायत सचिव, कनिष्ठ अभियंता, तकनीकी सहायक, चौकीदार व अन्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: सीपीएस मामले में सर्वोच्च न्यायालय पहुंची हिमाचल सरकार, डाली ट्रांसफर पिटीशन

    जिला परिषद के तहत सेवाएं प्रदान करने वाले जो कर्मी हड़ताल पर थे उन्‍हें वेतन जारी नहीं किया गया है। नो वर्क नो पे कहा गया है। इसके लिए फाइल भेजी गई है, जिसमें अभी तक कोई निर्णय नहीं आया है। हालांकि नो वर्क नो पे के लागू होने पर वेतन तो मिल जाएगा, लेकिन छुट्टियां कट जाएंगी। वहीं जिनके पास छु्ट्टियां नहीं होंगी उनका वेतन कटेगा। -केवल शर्मा, अतिरिक्त निदेशक पंचायती राज

    हड़ताली कर्मचारियों पर नो वर्क नो पे तो लागू होगा क्योंकि ये कानून में प्रावधान है। छुट्टियां भी कटंगी तो वो नो वर्क नो पे ही लागू होगा। -अनिरुद्ध सिंह, ग्रामीण विकास वं पंचायती राज मंत्री हिमाचल प्रदेश

    comedy show banner
    comedy show banner