Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नहीं बंद होगी सहारा योजना, पात्र लोगों को जल्द जारी होगी पेंशन'; CM सुक्खू बोले- कुछ और बीमारियों को जोड़ा जाएगा

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 06:11 PM (IST)

    सहारा योजना को लेकर सीएम सुक्खू ने सदन में बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि सहारा योजना बंद नहीं होगी। जल्द ही पात्रों लोगों की पेंशन आएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 140 करोड़ रुपये जारी की है। उन्होंने कहा कि नियमों में संशोधन पर हमारी सरकार विचार करेगी। विपक्ष जो झूठ फैला रही है वो सच नहीं है।

    Hero Image
    सहारा योजना को लेकर सीएम सुक्खू का बड़ा एलान। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व सरकार के समय में शुरू की गई सहारा योजना को बंद नहीं किया गया है। सरकार इस योजना को जारी रखेगी। ऐसे पात्र लोग जिन्हें अभी तक इस योजना का पैसा नहीं मिला है, उसे पेंशन जल्द जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को विधानसभा में विधायक सतपाल सिंह सत्ती के मूल प्रश्न व रणधीर शर्मा, डॉ. जनकराज, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के अनुपूरक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से ऐसे बयान आते हैं कि योजना को बंद कर दिया गया है। इसमें कतई भी सच्चाई नहीं है।

    सहारा योजना के तहत 140 करोड़ की राशि जारी

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी पात्र होंगे, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना के दायरे से बाहर नहीं किया जाएगा। डॉ. जनक राज के अनुपूरक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां पर नियमों में संशोधन की जरूरत होगी, सरकार उस पर विचार करेगी। इसमें कुछ और बीमारियों को भी जोड़ा जाएगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में विभाग की समीक्षा बैठक में इसके आंकड़ों को देखा गया। उसमें सामने आया कि कुछ जिलों में योजना के तहत ज्यादा लोगों को पात्र बनाया गया है, जबकि कुछ जिलों में इनकी संख्या कम है। सरकार इसकी समीक्षा करेगी।

    संबंधित क्षेत्र के एसडीएम व सीएमओ स्तर की एक कमेटी गठित कर मामलों को सत्यापित किया जाएगा, ताकि सभी पात्र लोगों को योजना का लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने सहारा योजना के तहत 140 करोड़ की राशि जारी की है। इसके अलावा और जो भी देनदारी है उसे जल्द दूर किया जाएगा।

    दस्तावेज अपलोड न होने के कारण लंबित रह जाते हैं मामले

    स्वास्थ्य कर्नल मंत्री धनी राम शांडिल ने मूल सवाल का जवाब देते हुए कहा कि योजना के तहत पात्र लोगों को सरकार की ओर से तीन हजार रुपये मासिक दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसके आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है।

    कई बार दस्तावेज पूरे अपलोड नहीं होते, जिसके चलते यह मामले लंबित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसे जल्द दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक 33181 पात्र लोगों को यह राशि दी जा रही है।

    जयराम ने बनाया कैसे आया था योजना का आइडिया

    नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि वह अपने विस क्षेत्र में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करके लौट रहे थे। उस वक्त उन्हें कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक व्यक्ति से मिलने उसके घर जाना है। सड़क हादसे में रीढ़ की हड्डी में दिक्कत के बाद वह चलने फिरने में असमर्थ था।

    जब वह मिलने गए तो पता चला कि उक्त व्यक्ति उनके साथ ही काम करता था। उसने कहा कि उनके जैसे हजारों लोग होंगे प्रदेश में, हो सके तो उनके लिए कुछ करना। उन्होंने बताया कि विपिन सिंह परमार स्वास्थ्य मंत्री थे, तब सरकार ने यह योजना तैयार की थी।

    जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों को कई महीने से पैसे नहीं दिए गए हैं। वहीं रणधीर शर्मा ने लंबित आवेदनों का जल्द निपटारा करने की मांग की।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री के प्लेन में आई तकनीकी खराबी, टल गया बड़ा हादसा; दिल्ली से जा रहे थे शिमला