Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री के प्लेन में आई तकनीकी खराबी, टल गया बड़ा हादसा; दिल्ली से जा रहे थे शिमला

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 03:18 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश (Himachal News) के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) और पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा समेत 44 यात्रियों को लेकर दिल्ली से शिमला जा रहे विमान में तकनीकी खराबी आ गई। दरअरसल विमान जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर उतरने से चूक गया। विमान को जहां उतना चाहिए वहां नहीं उतरा। विमान में तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

    Hero Image
    सोमवार को डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री के प्लेन में तकनीक खराबी आ गई।

    एएनआई, शिमला। हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को एलायंस एयर की फ्लाइट में उड़ान भरने के अपने अनुभव को साझा किया, जिसमें ब्रेक में तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। डिप्टी सीएम ने कहा कि लैंडिंग ठीक नहीं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बारे में क्या बोले डिप्टी सीएम?

    उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम आज सुबह विमान से शिमला पहुंचे। विमान की लैंडिंग में कुछ समस्या थी। मुझे तकनीकी जानकारी नहीं है, लेकिन मैं एक यात्री के तौर पर बता सकता हूं कि जब विमान उतरने वाला था, तो वह उस जगह पर नहीं पहुंचा, जहां उसे उतरना चाहिए था।

    वह रुक नहीं सका और रनवे के अंत में उस जगह पर पहुंच गया। विमान रनवे के किनारे मुड़ गया और उस जगह पर पहुंच गया, जहां उसे रोका जा सकता था। विमान को रोकने के लिए जोरदार ब्रेक लगाए गए। 

    यह भी पढ़ें- Flight Safety Regulations: एक थर्मामीटर से हो सकता है प्लेन क्रैश! क्यों हवाई जहाज में बैन है Thermometer

    विमान का कराया गया आपातकालीन लैंडिंग

    उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वास्तव में क्या हुआ, यह केवल भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ही बता सकते हैं। लेकिन एक बात तो तय है कि लैंडिंग में समस्या थी। हवाईअड्डा अधिकारी इस बात से इनकार नहीं कर सकते।

    अग्निहोत्री ने कहा कि आमतौर पर विमान रनवे के अंत तक पहुंचने से पहले मुड़ जाता है और एक निर्दिष्ट बिंदु पर रुक जाता है। हालांकि, इस मामले में, विमान उस बिंदु से आगे निकल गया।

    रनवे के बाहर एक छोटी सी खुली जगह है, और मेरा मानना ​​है कि उपलब्ध रनवे की लंबाई सुचारू लैंडिंग के लिए आवश्यक मानकों से कम थी। लैंडिंग मानक के अनुसार नहीं थी। विमान को रोकने के लिए अचानक और जोरदार ब्रेक भी लगाया गया। डिप्टी सीएम ने कहा कि आपातकालीन लैंडिंग के बाद हमें विमान में 20-25 मिनट और रुकना पड़ा।

    विमान में सवार थे 44 यात्री

    सोमवार सुबह शिमला एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटना की खबर मिली, जब दिल्ली से शिमला जा रही एलायंस एयर की फ्लाइट 91821 को तकनीकी खराबी के कारण लैंडिंग के दौरान आपातकालीन ब्रेक लगाना पड़ा।

    बता दें कि यह घटना सुबह 8:21 बजे हुई, जिसमें उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. अतुल वर्मा सहित 44 यात्री सवार थे।

    भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक बयान के अनुसार, विमान ने सफलतापूर्वक लैंडिंग की, लेकिन इसके हाइड्रोलिक सिस्टम की तत्काल निगरानी की आवश्यकता थी। विमान फिलहाल एप्रन पर खड़ा है, जहां तकनीकी जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- 'प्लेन पर बैठाते क्यों हो अगर...' Air India पर क्यों भड़के David Warner? वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान