Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'प्लेन पर बैठाते क्यों हो अगर...' Air India पर क्यों भड़के David Warner? वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 10:45 AM (IST)

    David Warner angry on Air India डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की आलोचना की है। डेविड वॉर्नर के मुताबिक एयरलाइन ने कथित तौर पर उनके और उनके साथी यात्रियों को बिना किसी पायलट के विमान में चढ़ा दिया। शनिवार को NCP (शरद गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने भी एयरलाइंन कंपनी के बर्ताव को लेकर शिकायत की थी।

    Hero Image
    Air India के बर्ताव पर डेविड वॉर्नर ने नाराजगी जाहिर की।(फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इंडियन एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया (Air India) की जमकर क्लास लगा दी है। एयरपोर्ट पर उनके साथ हुए बर्ताव पर उन्होंने निराशा जाहिर की है। डेविड वॉर्नर ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि विमान में चढ़ने के बाद उन्हें पता चला कि उसमें कोई पायलट ही उपलब्ध नहीं है। इसके कारण उन्हें विमान में घंटों इंतजार करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की आलोचना की है। डेविड वॉर्नर के मुताबिक एयरलाइन ने कथित तौर पर उनके और उनके साथी यात्रियों को बिना किसी पायलट के विमान में चढ़ा दिया।

    38 वर्षीय डेविड वॉर्नर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एयरलाइन के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है। डेविड वॉर्नर ने लिखा, 'हम बिना पायलट वाले विमान में सवार हुए और घंटों विमान में इंतजार किया. यह जानते हुए कि आपके पास फ्लाइट में कोई पायलट नहीं है, तो आप यात्रियों को क्यों चढ़ाते हो।' बता दें कि इस सीजन IPL में डेविड वॉर्नर को कोई खरीदार नहीं मिला।

    एक्ट्रेस ने भी की एयरलाइन कंपनी से शिकायत

    हाल ही में भारतीय-कनाडाई अभिनेत्री लीजा रे ने भी एयर इंडिया की आलोचना की थी। उन्होंने शिकायत की थी कि उनके 92 वर्षीय पिता अस्वस्थ थे, जिसकी वजह से उन्हें यात्रा रद करनी पड़ी। हालांकि, एयरलाइन को डॉक्टर के पत्र के आधार पर टिकट शुल्क माफ नहीं किया।

    उड़ान में देरी को लेकर सुप्रिया सुले ने जताई चिंता

    शनिवार को एनसीपी (शरद गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने भी उड़ान में देरी को लेकर एयर इंडिया की तीखी आलोचना की थी। उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से अपील की कि वे एयरलाइंस को जवाबदेह बनाने के लिए कड़े नियम कानून लागू करें। सुप्रिया सुले ने बताया कि उनकी फ्लाइट करीब एक घंटे 19 मिनट देर हुई। उन्होंने कहा कि ये लगातार देखा जा रहा है कि फ्लाइट्स में देरी हो रही है और इससे यात्री परेशान हो रहे हैं।