चमियाना अस्पताल में इस दिन होगी हिमाचल की पहली रोबेटिक सर्जरी, दिल्ली एम्स की तर्ज पर मिलेंगी सुविधाएं
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अटल सुपर स्पेशियलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना में रोबोटिक सर्जरी का उद्घाटन करेंगे। यहाँ प्रोस्टेट का पहला रोबोटिक ऑपरेशन होगा जिसके लिए 29 करोड़ की मशीन खरीदी गई है। संस्थान में दिल्ली एम्स की तर्ज पर सुविधाएँ मिलेंगी। 42 करोड़ की लागत से आधुनिक चिकित्सा उपकरण स्थापित किए गए हैं जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा और प्रतीक्षा अवधि कम होगी।

जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल का अटल सुपर स्पेशिएलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना रोबेटिक सर्जरी की सुविधा देने वाला प्रदेश का पहला स्वास्थ्य संस्थान बनेगा।
सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इसका उद्घाटन करेंगे। पहले वीरवार को यहां पर पहली रोबेटिक सर्जरी को शुरू करने का कार्यक्रम था, लेकिन मुख्यमंत्री के हिमाचल से बाहर होने के कारण इसे टाला था। अब सोमवार को इसे किया जाना प्रस्तावित है।
ये पहला आपरेशन यूरोलाजी में किया जाना है। प्रोस्टेट के मरीज का आपरेशन होना है। इस अस्पताल में मरीजों को दिल्ली के एम्स की तर्ज पर सेवाएं दिए जाने की तैयारी है। इसके लिए संस्थान में 29 करोड़ रुपये की लागत वाली एक अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी मशीन स्थापित की जा चुकी है।
इसके क्लीनिकल लांच की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस अत्याधुनिक सर्जिकल तकनीक में विशेषज्ञ सर्जन द्वारा रोबोटिक उपकरणों का उपयोग कर अधिक सटीकता के साथ कम समय में मरीज का ऑपरेशन किया जाता है।
इस तकनीक में संक्रमण की संभावना कम रह जाती है और मरीज शीघ्र ही ठीक हो जाता है। यह अत्याधुनिक तकनीक सर्जिकल प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करेगी और ऑपरेशन के लिए मरीजों की प्रतीक्षा अवधि भी कम होगी। सोमवार को सुबह दस बजे इसका उद्घाटन किया जाना है।
अस्पताल में स्थापित की है 42 करोड़ की मशीनें
स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की पहल के तहत, अटल सुपर स्पेशिएलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना में 42 करोड़ रुपये लागत के चिकित्सा उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं।
इनमें यूरोलॉजी, रीनल ट्रांसप्लांट, कार्डियक एनेस्थीसिया, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, प्लास्टिक सर्जरी, कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस), कार्डियोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी और न्यूरोसर्जरी के लिए अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।