Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: लाखों राशन कार्ड धारकों को राहत, अब इतने रुपये सस्ता मिलेगा रिफाइंड तेल

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 07:08 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में 19 लाख राशन कार्ड धारकों को रिफाइंड तेल 9 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा। भारत सरकार द्वारा आयात शुल्क घटाने से एनएफएसए और बीपीएल उपभोक्ताओं को सोया रिफाइंड तेल 125 रुपये प्रति लीटर मिलेगा जबकि आयकरदाताओं को यह 131 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। इस कमी से प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को 4.10 करोड़ रुपये का लाभ होगा।

    Hero Image
    19 लाख राशन कार्ड धारकों को सस्ता मिलेगा रिफाइंड तेल।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश के 19 लाख राशनकार्ड धारकों को नौ रुपये प्रति लीटर की दर से रिफाइंड तेल सस्ता मिलेगा। वर्तमान में प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से एनएफएसए यानी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बीपीएल कार्ड धारकों ओर एपीएल उपभोक्ताओं को फोर्टिफाइड सोया रिफाइंड तेल 134 रुपये प्रति लीटर और आयकरदाताओं को 140 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध करवाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत सरकार द्वारा आयात शुल्क को घटाने तथा खाद्य आपूर्ति निगम के प्रयासों के कारण अब एनएफएसए व बीपील उपभोक्ताओं को सोया रिफाइंड तेल 125 रुपये प्रति लीटर और आयकरदाताओं को 131 रुपये प्रति लीटर की दर से प्रदेश की उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा।

    सोया रिफाइंड तेल की कीमतों में लगभग 9 रुपये प्रति लीटर कमी होने से लगभग 4.10 करोड रुपये का प्रत्यक्ष वित्तीय लाभ प्रदेश के 19 लाख राशन कार्डधारकों को होगा। शीघ्र ही प्रदेश के उपभोक्ताओं को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से खुले बाजार की तुलना में सस्ती दरों पर सोया रिफाइंड तेल उपलब्ध होगा।