Reasi Terror Attack: ' तीर्थयात्रियों पर हमला करना कायरता...', रियासी टेरर अटैक पर बोलीं कंगना रनौत
Reasi Terror Attack बीते रविवार शिवखोड़ी से श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि 41 श्रद्धालु घा ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, मंडी। हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने रियासी आंतकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस घटना की निंदा की।
कंगना ने लिखा कि मैं जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करती हूं। मैं दिवंगत श्रद्धालुओं के लिए प्रार्थना करती हूं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं
नौ लोगों की मौत, 41 से ज्यादा श्रद्धालु घायल
बीते रविवार शिवखोड़ी से श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। ऐसी जानकारी है कि इस वारदात में चार आतंकी शामिल थे। हमले के बाद बस खाई में जा गिरी। आंतकी उसके बाद भी बस पर गोलियां बरसाते रहे। इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 41 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया जा रहा है।
बस के खाई में गिरने से बची श्रद्धालुओं की जान
जब आतंकियों ने बस पर हमला किया तो उस दौरान बस ड्राइवर को गोली लगी जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसके बाद भी आतंकी बस पर गोलियां बरसाते रहे। यदि बस खाई में न गिरी होती तो आशंका थी कि आतंकी किसी भी श्रद्धालु को नहीं छोड़ते।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।